25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने बनाया पुलिस के लिए सोलर अम्ब्रेला , पंखा, लाइट और चर्जिंग प्वाइंट से है लैस

अदीब मंसूरी ( Adib Mansuri ) ने एक साधारण से छाते को ‘सोलर अम्ब्रेला’ में तब्दील कर दिया, ताकि अहमदाबाद पुलिस के जवान चिलचिलाती गर्मी में भी आराम से ड्यूटी कर सकें।

less than 1 minute read
Google source verification
Umbrella

Umbrella

नई दिल्ली। अहमदाबाद ( Ahmedabad ) के जुहापुरा में एक 23 वर्षीय स्टूडेंट अदीब मंसूरी ने एक नॉर्मल छाते को ‘सोलर अम्ब्रेला’ में तब्दील कर दिया। ऐसा उन्होंने अहमदाबाद पुलिस की मदद करने के लिए किया। अदीब के इस छाते को बनाने के पीछे का मकसद ये है कि चिलचिलाती गर्मी में भी पुलिस वाले आराम से अपनी ड्यूटी कर सकें।

ऋतिक रोशन की तरह डांस करके TikTok यूजर बना इंटरनेट सनसनी, देखिए Viral Video

अदीब ( Abid ) मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे है। इसमें गर्मी से बचने के लिए एक छोटा पंखा ( Fan ), रोशनी के लिए लाइट ( Light ) और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट ( Charging Point ) भी फिट किया है। ट्विटर यूजर कुमार मनीष यह जानकारी और तस्वीरें ट्वीट कीं।

तेंदुए ने एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर लगाई कमाल की छलांग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

मनीष ने इस खास छाते की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अदीब ने दो ‘सोलर अम्ब्रेला’ जुहापुरा के उजाला सर्कल के पास लगाए हैं। वह ऐसे पांच और तैयार कर रहा है। अदीब एलजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का छात्र है, जो इस काम में उसकी मदद कर रहे हैं। सोलर अम्ब्रेला’ यूज करने वाले पुलिसकर्मी इसकी तारीफ कर रहे हैं।

जेब में खाना खाने के लिए नहीं बचे थे पैसे, दिल्ली से पैदल ही जौनपुर के लिए निकल पड़ा दिव्यांग शख्स

मनीष ( Manish ) के ट्वीट को खबर ( News ) लिखे जाने तक 3 हजार से अधिक लाइक्स ( Likes ) और 800 से ज्यादा री-ट्वीट ( Retweet ) मिल चुके हैं। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर हर ये फोटो देख हर कोई आबिद ( Abid ) के हुनर की प्रशंसा कर रहा हैं।