
Umbrella
नई दिल्ली। अहमदाबाद ( Ahmedabad ) के जुहापुरा में एक 23 वर्षीय स्टूडेंट अदीब मंसूरी ने एक नॉर्मल छाते को ‘सोलर अम्ब्रेला’ में तब्दील कर दिया। ऐसा उन्होंने अहमदाबाद पुलिस की मदद करने के लिए किया। अदीब के इस छाते को बनाने के पीछे का मकसद ये है कि चिलचिलाती गर्मी में भी पुलिस वाले आराम से अपनी ड्यूटी कर सकें।
अदीब ( Abid ) मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे है। इसमें गर्मी से बचने के लिए एक छोटा पंखा ( Fan ), रोशनी के लिए लाइट ( Light ) और मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट ( Charging Point ) भी फिट किया है। ट्विटर यूजर कुमार मनीष यह जानकारी और तस्वीरें ट्वीट कीं।
मनीष ने इस खास छाते की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘अदीब ने दो ‘सोलर अम्ब्रेला’ जुहापुरा के उजाला सर्कल के पास लगाए हैं। वह ऐसे पांच और तैयार कर रहा है। अदीब एलजी इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का छात्र है, जो इस काम में उसकी मदद कर रहे हैं। सोलर अम्ब्रेला’ यूज करने वाले पुलिसकर्मी इसकी तारीफ कर रहे हैं।
मनीष ( Manish ) के ट्वीट को खबर ( News ) लिखे जाने तक 3 हजार से अधिक लाइक्स ( Likes ) और 800 से ज्यादा री-ट्वीट ( Retweet ) मिल चुके हैं। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर हर ये फोटो देख हर कोई आबिद ( Abid ) के हुनर की प्रशंसा कर रहा हैं।
Published on:
18 May 2020 01:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
