5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल ने बच्चों को दिए टास्क, स्टूडेंट ने दिखाया किसमें कितना है दम – देखें Video

बरेली ( Bareilly ) के एक स्कूल ने नई पहल करते हुए #FitHaiToHitHai अभियान शुरू किया है। इस मुहिम के जरिए स्कूल ने अपने स्टूडेंट्स से व्यायाम के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें भेजने के लिए कहा।

less than 1 minute read
Google source verification
Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( CoronaVirus ) की वजह से पूरे देश में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। लॉकडाउन के चलते स्कूल ( School ) और कॉलेजों को बंद किया गया है लेकिन बच्चों की ऑनलाइन ( Online ) क्लासेज़ जारी हैं।

आसमान में 40 मिनट तक घूमता दिखा यूएफओ, लोग बोले धरती कब्जाने की फिराक में है एलियंस

बरेली ( Bareilly ) स्थित अल्मा मातेर स्कूल ( Alma Mater School ) ने स्वास्थ्य की महत्ता को समझाने के लिए नई पहल करते हुए #FitHaiToHitHai अभियान शुरू किया है। स्कूल ने अपने स्टूडेंट्स से एक्सरसाइज के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें भेजने के लिए कहा।

View this post on Instagram

@vivek.rastogi.2004

A post shared by Alma Mater School (@almamaterschool_bareilly) on

कई बच्चों ने घर की छत पर शानदार करतब दिखाते हुए कई वीडियो ( Video ) रिकॉर्ड किए। इन वीडियोज को स्कूल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। एक स्टूटेंड ने घर की छत पर पहले रोपिंग की, फिर पुश-अप्स किए। इसके बाद बच्चे ने उल्टा लटककर करतब किए।

कार में मामूली स्क्रैच लगने पर ड्राइवर ने तोड़ दी बुजुर्ग शख्स की ई-रिक्शा, सोशल मीडिया पर भड़के लोग

स्कूल ने बाकी स्टूडेंट्स के भी कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जहां वे गजब अंदाज में एक्सरसाइज ( Exercise ) करते दिख रहे हैं। स्टूडेंट्स के एक्सरसाइज करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब छाएं हुए है। कई लोग स्कूल की इस मुहिम को खूब सराह रहे हैं।