
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( CoronaVirus ) की वजह से पूरे देश में 31 मई तक के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। लॉकडाउन के चलते स्कूल ( School ) और कॉलेजों को बंद किया गया है लेकिन बच्चों की ऑनलाइन ( Online ) क्लासेज़ जारी हैं।
बरेली ( Bareilly ) स्थित अल्मा मातेर स्कूल ( Alma Mater School ) ने स्वास्थ्य की महत्ता को समझाने के लिए नई पहल करते हुए #FitHaiToHitHai अभियान शुरू किया है। स्कूल ने अपने स्टूडेंट्स से एक्सरसाइज के वीडियो रिकॉर्ड कर उन्हें भेजने के लिए कहा।
View this post on InstagramA post shared by Alma Mater School (@almamaterschool_bareilly) on
कई बच्चों ने घर की छत पर शानदार करतब दिखाते हुए कई वीडियो ( Video ) रिकॉर्ड किए। इन वीडियोज को स्कूल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया है। एक स्टूटेंड ने घर की छत पर पहले रोपिंग की, फिर पुश-अप्स किए। इसके बाद बच्चे ने उल्टा लटककर करतब किए।
स्कूल ने बाकी स्टूडेंट्स के भी कई वीडियो पोस्ट किए हैं, जहां वे गजब अंदाज में एक्सरसाइज ( Exercise ) करते दिख रहे हैं। स्टूडेंट्स के एक्सरसाइज करते हुए ये वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब छाएं हुए है। कई लोग स्कूल की इस मुहिम को खूब सराह रहे हैं।
Published on:
26 May 2020 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
