12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खरगोश से 12 लाख की कमाई कर रहा यह शख्स, आप भी शुरू कर सकते हैं Rabbit Farming

-Rabbit Farming: कोरोना काल ( Coronavirus ) में रोजगार का संकट खड़ा हुआ है। -कुछ लोग नौकरी की तलाश में हैं तो कुछ अब खुद का व्यापार ( Business Opportunities ) शुरू करना चाहते हैं। -आप खरगोश का कारोबार ( Rabbit Business ) शुरू कर महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। -राजस्थान ( Rajasthan ) के अलवर जिले के रहने वाले रिटायर फौजी नवल किशोर हर साल 12 लाख रुपए कमा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Naveen Parmuwal

Oct 09, 2020

success story of rabbit business rabbit Farming earn 12 lakh rupees

खरगोश से हर साल 12 लाख की कमाई कर रहा यह शख्स, आप भी शुरू कर सकते हैं Rabbit Farming

नई दिल्ली।
Rabbit Farming: कोरोना काल ( Coronavirus ) में रोजगार का संकट खड़ा हुआ है। कंपनियों में छंटनी की मार से लाखों लोग बेरोजगार हुए हैं। कुछ लोग नौकरी की तलाश में हैं तो कुछ अब खुद का व्यापार ( Business Opportunities ) शुरू करना चाहते हैं। जैसा कि आप जानते हैं कि खरगोश पालतु जानवरों में से एक है। लोग शौक के लिए घरों में खरगोश पालते हैं।

लेकिन, क्या आपको पता है कि ये खरगोश आपको लखपति भी बना सकते हैं। जी हां, आप खरगोश का कारोबार ( Rabbit Business ) शुरू कर महीने के लाखों रुपये कमा सकते हैं। राजस्थान ( Rajasthan ) के अलवर जिले के रहने वाले रिटायर फौजी नवल किशोर इस बात का उदाहरण है। ये खरगोश पालकर हर साल 12 लाख रुपए कमा रहे हैं।

2016 में शुरू किया बिजनेस
नवल किशोर के मुताबिक, मध्य प्रदेश के एक किसान से उन्होंने खरगोश पालन की जानकारी ली। उनको यह काम दिलचस्प लगा और उन्होंने इसकी शुरुआत की। अब खरगोश ने किशोर को लाखों की कमाई करानी शुरू कर दी। उन्होंने खरगोश पालन (Rabbit Farming) की जानकारी यूट्यूब से ली। हरियाणा की एक कंपनी, जो इसी व्यवसाय में लगी है से उन्होंने संपर्क किया। इसी कंपनी की मदद से किशोर ने 2016 में एक रैबिट फार्मिंग की यूनिट स्थापित की। अब तक उन्होंने अलवर में ही ऐसे 45 फार्म लगा चुके हैं।

Business Opportunity: मिट्टी के कप बनाकर हर महीने कमाएं 30,000 रुपये, सरकार भी कर रही मदद

क्या होता है Rabbit Farming?
खरगोश के बिजनेस को Rabbit Farming कहते हैं। इसके लिए शुरुआत में आपको निवेश करना होगा। खरगोशों को पिंजरों में रखा जाता है। इन खास पिंजरों की एक यूनिट में 10 खरगोश होते हैं। किशोर ने 100 खरगोशों के साथ ये कारोबार शुरू किया था। उन्हें शुरुआत में 3.20 लाख रु खर्च करने पड़े थे, जिसका लाभ अब उन्हें मिल रहा है। उनकी इनकम काफी अच्छी है। हालांकि, इसमें काफी मेहनत का काम है। पिंजरों की साफ-सफाई और खाना खिलाने खरगोश का ध्यान रखना और उनके लिए न्यूट्रिशन के लिए कुछ खाने के उत्पाद उन्हें बाजार से खरीदने पड़ते हैं।

लाखों में होती है कमाई
किशोर के मुताबिक एक साल में 4 बार खरगोश के बच्चों को कंपनी को बेचा जाता है। एक बार में 600-700 बच्चों की बिक्री होती है। पूरे साल में लगभग 3000 खरगोश के बच्चे बिकते हैं। कमाई की बात करें तो सभी खर्चे हटाने के बाद एक बार के बच्चों की बिक्री पर किशोर को 2 लाख रुपए मिलते हैं। इस आधार पर उनकी सालाना कमाई 8-10 लाख रुपये होती है। वे लोकल में भी खरगोश बेचते हैं। इससे भी उनकी अच्छी कमाई होती है। इतना ही नहीं खरगोश से खाद भी मिलती है। ये खाद भी कमाई का जरिया है।