22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उस दिन मंदिर गए थे गुलशन कुमार तभी सामने से आए हमलावर और फिर…

कभी अपने पिता के साथ जूस बेचते थे गुलशन कुमार फिर शुरू की कैसेट कंपनी और आ गए मुंबई मुंबई में अंडरवर्ल्ड लगातार दे रहा था धमकी

2 min read
Google source verification
उस दिन मंदिर गए थे गुलशन कुमार तभी सामने से आए हमलावर और फिर...

उस दिन मंदिर गए थे गुलशन कुमार तभी सामने से आए हमलावर और फिर...

नई दिल्ली: आज टी सीरीज देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी है जिसे गुलशन कुमार ने खड़ा किया था। आज 5 मई को गुलशन कुमार ( Gulshan Kumar ) का जन्मदिन होता है। बता दें कि गुलशन कुमार ने कड़ी मेहनत के बाद टी सीरीज को खड़ा किया था और अकेले के दम पर उन्होंने इसे देश की सबसे बड़ी म्यूजिक कंपनी का स्थान दिलवाया। लेकिन कहा जाता है कि गुलशन कुमार की दिन-रात हो रही तरक्की से लोग जलने लगे थे और इसी वजह से उनकी हत्या ( killing Gulshan Kumar ) करवा दी गई।

चालान से बचने के लिए बोला था झूठ, छोड़ना पड़ गया सांसद का पद

गुलशन कुमार का जन्म 5 मई 1951 को दिल्ली ( delhi ) के एक पंजाबी परिवार में हुआ था। गुलशन कुमार अपने शुरूआती दिनों में पिता चंद्रभान के साथ दिल्ली के दरियागंज इलाके में जूस की दुकान चलाते थे। इसके बाद उन्होंने एक कैसेट की दुकान शुरू कर दी। उनका यह बिजनेस ठीक-ठाक चलने लगा। इसके बाद गुलशन कुमार मुंबई गए और सुपर कैसेट इंडस्ट्रीज नाम से म्यूजिक कंपनी शुरु की, गुलशन कुमार शुरू में मशहूर गानों को डब करके उनके कैसेट सस्ते दामों में बेचते थे। उनका यह बिजनेस चल निकला। बाद में गुलशन कुमार की इस कंपनी का नाम टी सीरीज रख दिया गया जिसे आज उनके बेटे भूषण कुमार संभालते हैं।

अब छड़ी नहीं बल्कि क्लासरूम में बंदूक लेकर बैठेंगे मास्साब

ऐसे हुई थी गुलशन कुमार की हत्या

ऐसा कहा जाता है कि गुलशन कुमार से अंडरवर्ल्ड ने फिरौती मांगी थी और गुलशन कुमार ने फिरौती देने से मना कर दिया था जिसकी वजह से अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम ने उनकी हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने बाद में नदीम-श्रवण के नदीम सैफी को आरोपी बनाया। पुलिस के मुताबिक़ नदीम ने किराए के शूटर से गुलशन कुमार को गोली मरवा दी क्योंकि नदीम को डर था कि गुलशन कुमार उनका म्यूजिक कैरियर तबाह कर देंगे। गुलशन कुमार की हत्या 12 अगस्त 1997 को हुई थी। उस दिन गुलशन कुमार अंधेरी वेस्ट के जीतेश्वर महादेव मंदिर गए थे और वहां से बाहर निकलने के दौरान ही उन्हें गोली मार दी गई थी।