1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ताजमहल का दीदार बना इन 6 हस्तियों के लिए श्राप, चंद महीनों में ही टूट गया रिश्ता

Donald Trump Taj Mahal Visit : 24 फरवरी को डोनाल्ड ट्रंप अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने जाएंगे मशहूर हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूस का भी टूटा रिश्ता

2 min read
Google source verification
taj1.jpg

Donald Trump Taj Mahal Visit

नई दिल्ली। यूं तो ताजमहल (Taj Mahal) को मोहब्बत की निशानी माना जाता है। तभी तो लोग अपने प्यार को अमर बनाने के लिए इसके दीदार को आते हैं, लेकिन यहां आना कई दिग्गज हस्तियों को भारी पड़ा है। उन्हें इस ऐतिहासिक धरोहर (Monument) को देखने की कीमत अपने रिश्ते को गंवाकर चुकानी पड़ी है। ऐसे में 24 फरवरी को ताजमहल देखने आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और उनके परिवार के लिए खतरा बढ़ा दिया है।

300 साल में पहली बार ताजमहल के कब्र की सफाई, मड थैरेपी से फूंकी गई जान

मालूम हो कि ताजमहल को देखकर जाने के कुछ महीनों बाद ही कई मशहूर हस्तियों का रिश्ता टूट गया। इसमें ब्रिटिश राजकुमारी डायना (Princess Diana) समेत रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन तक शामिल हैं। इसके अलावा भी कई और दिग्गजों को भी अपने रिश्ते से हाथ धोना पड़ा है। तो कौन-सी हैं वो मशहूर हस्तियां आइए जानते हैं।

जैकलीन कैनेडी: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी की पत्नी जैकलीन कैनेडी 1962 में भारत-पाकिस्तान की गुडविल ट्रिप पर आई थीं। इस दौरान वह ताजमहल देखने पहुंची थीं, लेकिन यहां आना उनके लिए मुसीबत का सबब बन गया। यहां से लौटने के बाद 1963 में राष्ट्रपति जॉन एफ.कैनेडी की हत्या हो गई।

प्रिंसेस डायना: ब्रिटिश राजकुमारी डायना के लिए भी ताजमहल का दीदार करना गम का सैलाब लेकर आया। वो यहां 1992 में आई थीं। इसके बाद से वो अकेली ही रह गईं। यहां से जाने के दस महीने के अंदर ही उनका अपने पति प्रिंस चार्ल्स से रिश्ता टूट गया। चाल्र्स ने उन्हें तलाक दे दिया था।

व्लादिमीर पुतिन: 2000 में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पत्नी ल्यूडमिला के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। दोनों के बीच बेहतर तालमेल भी था, लेकिन अचानक तीन साल बाद दोनों का तलाक हो गया।

रसेल ब्रांड: हॉलीवुड के मशहूर कॉमेडियन एक्टर रसेल ब्रांड अपनी गर्लफ्रेंड कैटी पेरी के साथ 2009 में ताजमहल देखने आए थे। यहां से लौटने के बाद दोनों शादी के बंधन में भी बंधे, लेकिन महज 14 महीनों में ही दोनों का तलाक हो गया।

टॉम क्रूज: 2011 में टॉम क्रूज फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: घोस्ट प्रोटोकॉल’ के वर्ल्ड प्रीमियर से पहले भारत पहुंचे थे। वे अनिल कपूर के साथ ताजमहल देखने गए थे। वहां से लौटने के बाद 2012 में टॉम क्रूज का उनकी तीसरी पत्नी कैटी होम्स से तलाक हो गया था।

बोरिस बेकर: 2012 में दुनिया के महान टेनिस प्लेयर बोरिस बेकर पत्नी लिली के साथ ताजमहल देखने पहुंचे थे। बाद में इन दोनों का भी तलाक हो गया। बेकर ने 17 साल की उम्र में विंबलडन ग्रैंडस्‍लैम जीता था।