
Mukesh Ambani's luxurious house Antilia
मुंबई। भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की लाइफस्टाइल जितनी आलीशान है उतना ही आलीशान उनका घर भी है। इस घर का नाम एंटीलिया है और यह मुंबई के दक्षिण में कंबाला हिल इलाके में अल्टमाउंट रोड पर स्थित है। करीब 2 बिलियन डॉलर की लागत में बना यह घर 4 लाख स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसका निर्माण 2006 में शुरू हुआ था और 2010 में बनकर तैयार हुआ। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ इसमें 2012 में शिफ्ट हुए थे। यह आलीशान घर 7 स्टार होटल को भी टक्कर देता है।
आइए इस आलीशान एंटीलिया की झलक देखते हैं।
मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के एंटीलिया (Antilia) की लंबाई 568 फीट है और इसमें 27 फ्लोर हैं।
एंटीलिया का एंट्री गेट एक फिल्म सेट के गेट की तरह लगता है।
एंटीलिया के एक फ्लोर पर बड़ा गार्डन है।
एंटीलिया में रूफ स्विमिंग पूल भी है। इससे बाहर दूर-दूर तक खुला नज़ारा दिखाई देता है।
एंटीलिया में 10 लिफ्ट्स/एलीवेटर्स हैं।
एंटीलिया में बेह्तरीन क्वालिटी की लाइटिंग का इस्तेमाल हुआ है।
एंटीलिया के अंदर पूजा के लिए एक बड़ा मंदिर बना हुआ है।
एंटीलिया की आलीशानता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि नीता अंबानी की इसमें एक महारानी की तरह लाइफस्टाइल है।
एंटीलिया में कई बाथरूम है जो बड़े और सभी सुविधाओं से लैस है।
एंटीलिया का इनर इंटीरियर शानदार तरीके से डिज़ाइन किया गया है।
एंटीलिया में आराम के लिए एक ट्रेडिशनल डिज़ाइन का लाउंज भी है।
एंटीलिया में कूलिंग का बेह्तरीन फीचर है जिससे घर में धूप और गर्मी से कूलिंग पर कोई असर नहीं पड़ता है।
एंटीलिया का डायनिंग सिस्टम किसी 7 स्टार होटल की तरह है।
एंटीलिया के हर हिस्से में अलग तरह की और खास डिज़ाइन का इस्तेमाल किया गया है।
एंटीलिया का लिविंग रूम किसी शानदार एयरपोर्ट की लाॅबी से भी बेहतर लगता है।
Published on:
31 Aug 2021 12:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
