
Social Distancing
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से ज्यादातर देशों में लॉकडाउन है। इस दौरान लोगों को एक -दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग बनाने की हिदायत दी गई है। एक ओर जहां लॉकडाउन की वजह से लोगों का काम प्रभावित हो रहा है वहीं कुछ लोग ऐसे भी है जिन्होंने अपना काम पूरा करने के लिए नए रास्ते ढूंढ लिया है।
दरअसल लॉकडाउन ( Lockdwon ) के कारण अमेरिका के स्कूल कई दिनों से बंद पड़े हैं। इस वजह से साउथ डकोता में रहने वाली 12 वर्षीय राइली एंडरसन काफी परेशान है। राइली को अल्जेब्रा ( Algebra ) समझ नहीं आ रहा था। जिसके लिए उसने ऑनलाइन क्लास भी ली लेकिन फिर भी उसकी समस्या का हल नहीं निकल सका।
ऐसे में राइली के टीचर ने एक अनोखा तरीका अपनाया। टीचर वाबा, राइली के घर पहुंचकर दरवाजे के बाहर से खड़े होकर ही राइली को अल्जेब्रा का कॉन्सेप्ट समझाया। वाबा अपने साथ व्हाइटबोर्ड और मार्कर पेन लेकर गए थे लेकिन वो अंदर घर में नहीं गए ताकि सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।
इस दौरान उन्होंने छह फीट की दूरी से बोर्ड के जरिए राइली की समस्या का हल निकाल दिया। राइली ने इसके लिए अपने टीचर को शुक्रिया कहा। राइली ने कहा कि उन्होंने मेरी मदद की इसके लिए मैं आभारी हूं, राइली के पिता ने उनका वीडियो भी बनाया है और ट्विटर पर पोस्ट कर दिया है।
Updated on:
03 Apr 2020 10:19 am
Published on:
03 Apr 2020 07:35 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
