
Elon Musk with his newborn son
नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि हर कोई अपने बच्चों का नाम थोड़ा से हटकर रखना चाहता है। टेस्ला ( Tesla ) के सीईओ एलन मस्क ( Elon Musk ) के घर नन्हा मेहमान आया है। लेकिन ये गुड न्यूज सोशल मीडिया यूजर्स के लिए परेशानी का सबब बन गई जब एलन मस्क ने ट्विटर पर अपने बच्चे का नाम ट्वीट किया।
एलन मस्क ने अपने बेटे का नाम X Æ A-12 रखा है। उन्होंने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी। इलेक्ट्रिक गाड़ी बनाने वाली विश्व की सबसे बड़ी कंपनी के सीईओ ( CEO ) ने अपने बच्चे की फोटो शेयर की और उसका अनोखा नाम लोगों के साथ साझा किया।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जैसे ही ये खबर पहुंची वहां तो हायतौबा मचनी शुरू हो गई। बच्चे का अजीबोगरीब नाम सुनते ही लोग अलग तरह की प्रतिक्रियाएं देने लगे। कई लोग नाम मतलब जानने के लिए माथापच्ची करने लगे तो कुछ लोग इस बहस में जुट गए कि इस नाम का उच्चारण कैसे करेंगे।
सोशल मीडिया पर इस नाम पर तरह तरह के जोक्स ( Jokes ) और मीम्स ( Memes ) बनने लगे। कई यूजर्स समझने में लगे हैं कि इस नाम का मतलब क्या है। हालांकि मस्क की मंगेतर ग्राइम्स ने ट्विटर पर बेटे के नाम का मतलब बताया कि उनके बेटे के नाम में दोनों के फेवरेट एयरक्राफ्ट से लेकर ग्राइम्स का फेवरेट गाना है।
Published on:
07 May 2020 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
