20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बच्चे ने गाया ऐसा गाना कि हर कोई रह गया दंग..देखें वायरल वीडियो

बच्चे ने गाया बड़ा ही खूबसूरत गाना सोशल मीडिया पर हर कोई करने लगा तारीफ

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Apr 01, 2020

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) की वजह से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। इस दौरान कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देशभर के मजदूर लॉकडाउन की घोषणा होते ही अपने-अपने घरों की तरफ पैदल ही चल पड़े।

घर से बाहर जा रहे थे पापा, बेटी ने याद दिलाया पीएम का संदेश-'सोशल मीडिया पर छाया Viral Video

हजारों किलोमीटर लम्बें सफ़र पर निकले इन मजदूरों ( Laborers ) के पेट में खाना तक नहीं था, बस अपने घर सही सलामत पहुंचने की एक उम्मीद बाकी थी। इसी वाकये से जुडे एक बच्चे का वीडियो ( Video ) सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।

Social Distan Singh नाम के ट्विटर यूजर ने यह विडियो को अपने हैंडल से शेयर किया है। वो लिखते हैं, ‘कई नखरेयां दे नाल खांदे, कई भुक्खे मरन बेचारे’ मतलब ‘कुछ लोग नखरे के साथ खाना खाते हैं और कुछ बेचारे खाना ना मिलने के कारण भूख से ही मर जाते हैं।

बच्चे के मुंह से गाना ( Song ) सुनकर हर कोई यहीं कह रहा है कि ये छोटू सा बच्चा इतनी बड़ी बात कैसे बोल गया। इसलिए लोग बच्चे के गाने पर फिदा हो गए और जमकर इस वीडियो ( Video ) को शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई हजार व्यूज मिल चुके है।