
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोना ( coronavirus ) की वजह से पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। इस दौरान कई लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। देशभर के मजदूर लॉकडाउन की घोषणा होते ही अपने-अपने घरों की तरफ पैदल ही चल पड़े।
हजारों किलोमीटर लम्बें सफ़र पर निकले इन मजदूरों ( Laborers ) के पेट में खाना तक नहीं था, बस अपने घर सही सलामत पहुंचने की एक उम्मीद बाकी थी। इसी वाकये से जुडे एक बच्चे का वीडियो ( Video ) सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई दंग रह गया।
Social Distan Singh नाम के ट्विटर यूजर ने यह विडियो को अपने हैंडल से शेयर किया है। वो लिखते हैं, ‘कई नखरेयां दे नाल खांदे, कई भुक्खे मरन बेचारे’ मतलब ‘कुछ लोग नखरे के साथ खाना खाते हैं और कुछ बेचारे खाना ना मिलने के कारण भूख से ही मर जाते हैं।
बच्चे के मुंह से गाना ( Song ) सुनकर हर कोई यहीं कह रहा है कि ये छोटू सा बच्चा इतनी बड़ी बात कैसे बोल गया। इसलिए लोग बच्चे के गाने पर फिदा हो गए और जमकर इस वीडियो ( Video ) को शेयर कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को कई हजार व्यूज मिल चुके है।
Published on:
01 Apr 2020 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
