
RAF airfield in Bicester, Oxfordshire
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण के कम्यूनिटी ट्रांसमिशन को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के कारण ब्रिटेन ( Britain ) में कारों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित हुई है। सोसायटी फॉर मोटर मैन्युफैक्चरिंग एंड ट्रेडर्स के मुताबिक अप्रैल 2020 में ब्रिटेन में केवल 4 हजार कारों का रजिस्ट्रेशन हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले इस साल कारों ( Cars ) की बिक्री में 97 फीसदी की गिरावट आई है। कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए ब्रिटेन में सभी कार शोरूम बंद पड़े हैं। कार शोरूम को पूरे अप्रैल बंद करने बंद होने की वजह से एक पुराना आरएएफ बेस कार पार्किंग के लिए इस्तेमाल करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो में पार्किंग में खड़ी कारों एक कतार में दूर तक खड़ी हुई है। ऑक्सफ़ोर्डशायर ( Oxfordshire ) में बीसेस्टर ( Bicester ) के हेयफोर्ड ( Heyford ) एयरबेस की किल्क की गई तस्वीरों में कई नामी मोटर्स कम्पनियों की गाड़ियां खड़ी हुई खास पैटर्न बना रही है।
इस पार्किंग ( Parking ) में लक्जरी रेंज रोवर्स और जगुआर स्पोर्ट्स कारें ( Sports Car ) शामिल हैं - जिनकी कीमत कम से कम 35 मिलियन पाउंड है। पिछले साल अप्रैल में 68,000 की तुलना में पिछले महीने केवल 871 कार ही बिक सकी। जिस वजह से यहां गाडियों की भीड़ बढ गई।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस फोटो को देख अंदाजा लगाया जा सकता है कि कार बाजार कोरोना की वजह से बुरी तरह प्रभावित हुआ है। लॉकडाउन ने भले ही कोविड19 के प्रसार को रोकने में मदद की है, लेकिन इससे अर्थव्यवस्था बड़े पैमाने पर चोट पुहंची है जिससे उभरना आसान नहीं होगा।
Published on:
06 May 2020 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
