
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिन जानवरों ( Animals ) के वीडियो सुर्खियां बटोरते रहते हैं। लेकिन इन दिनों एक बड़े ही दिलचस्प वीडियो ने लोगों का दिल जीता हुआ है। इस वीडियो में हर कोई घोड़े ( Horse ) की होशियारी देख कर दंग रह गया।
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट सर्विस ( IFS ) ऑफिसर सुशांता नंदा ( Susanta Nanda ) ने शेयर किया है। जो कि कुल 31 सेकंड का वीडियो है। यह वीडियो यूजर्स को इतना पसंद आया कि अब तक इसे दस हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
दरअसल इस वीडियो ( Video ) में व्हील चेयर ( Wheelchair )पर बैठा एक इंसान ढलान भरे रास्ते पर फिसल जाता है। जैसे ही घोड़ा ( Horse ) इंसान को नीचे जमीन पर गिरा हुआ देखता है वैसे ही वो मदद करने के लिए जमीन पर गिरे हुए शख्स के पास पहुंच जाता है।
घोड़ा कड़ी मशक्कत के बाद उस शख्स को अपनी कमर पर बिठाने में कामयाब रहता है। इस वीडियो ( Video ) को नंदा ने शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि जानवर भी दयालु हो सकते हैं। इस वीडियो को देख हर कोई यही कह रहा है वाह कितना कमाल का घोड़ा है।
Published on:
13 Apr 2020 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
