25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यटकों के लिए आकर्षण का मुख्य केन्द्र हैं भारत की सबसे धीमी स्पीड से चलने वाली ट्रेन

देश की सबसे धीमी रफ्तार वाली ट्रेन 10 कि.मी. प्रति घंटा की स्पीड से पटरियों पर चलती है। इसकी गति इतनी धीमी है कि लोग चलती हुई ट्रेन से आसानी से उतर और चढ़ सकते हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
70b5dfc1-a0d0-4e08-8b14-3357623464a6.jpeg

Nilgiri Passenger

नई दिल्ली। इंडियन रेलवे ( Indian Railways ) को दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में शुमार किया जाता है। एक रिपोर्ट के मुताबिक यहां हर रोज तकरीबन 2.5 करोड़ लोग रेल के जरिए अपना सफर तय करते हैं। यह संख्या यूरोप के कई देशों की कुल आबादी से भी ज्यादा है।

हर्ष गोयंका के ट्वीट पर आगबबूला हुए धोनी के फैंस, लोग बोले फिर से माही को बनाना कप्तान

भारतीय रेल को कई लोग दुनिया का सबसे पेचीदा रेल नेटवर्क भी कहते है। लेकिन आज हम आपको भारत की ऐसी ट्रेन ( Train ) के बारे में बताने जा रहे है जिसकी स्पीड इतनी कम है कि अगर गलती से आपकी ट्रेन छूट भी जाए तो भी इसे आप आसानी से पकड़ सकते है।

दरअसल मेटुपालयम ऊटी नीलगिरी यात्री ट्रेन ( Nilgiri Passenger ) को भारत की सबसे धीमी ट्रेन का तमगा मिला हुआ है। यह ट्रेन लगभग 16 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ती है, कुछ जगहों पर तो इसकी स्पीड 10 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो जाती है।

सोशल मीडिया पर छाई डलगोना कॉफी, जानें इसे कैसे बनाते हैं?

नीलगिरी के पहाड़ों ( Nilgiri Mountains ) में बसा ऊटी एक टूरिस्ट स्पॉट ( Tourist Spot ) है। इसलिए यहां पूरे भारत ( India ) से लोग घूमने के लिए आते हैं। पर्यटक इस ट्रेन ( Train ) में यात्रा कर अपने इस अनुभव को बेहद खास और यादगार बना सकते हैं।