24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में नहीं चला सकते है मोबाइल-टीवी, रिमोट कंट्रोल खिलौनों पर भी बैन

आज के डिजिटल के जमाने में एक शहर ऐसा भी है जहां पर टीवी, रेडियो और मोबाइल पर प्रतिबंध लगा हुआ है। अगर कोई यहां पर चोरी छिपे इसका इस्तेमाल करता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाही की जाती है। आरोपी को जेल में भी डाला जा सकता है।

2 min read
Google source verification
Green Bank

Green Bank

आज डिजिटल का जमाना है, सभी लोग डिजिटल पर पूरी तरह निर्भर है। आज के समय में सभी टीवी, वाईफाई और स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है। स्मार्टफोन आज इंसान के लिए सबसे जरूरी हो गया है। वह इसके बिना एक मिनट भी नहीं रह सकता। इस दुनिया में एक शहर ऐसा भी है जहां पर लोग ना तो टीवी देख सकते है और ना ही रेड़ियो का इस्तेमाल कर सकते है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि इस शहर में स्मार्टफोन के उपयोग पर भी प्रतिबंध है। यह अनोखा शहर अमेरिका में स्थित है। इस शहर में कोई भी टीवी, रेडियो या मोबाइल फोन नहीं चला सकता है। अगर कोई ऐसा करता है तो उसे जेल की हवा खानी पड़ती है। आइए जानते है इस शहर में ऐसा नियम क्यों बनाया गया है।

किसी के पास नहीं टीवी और मोबाइल
इस अनोखे शहर का नाम ग्रीन बैंक है। यह अमेरिका के पश्चिम वर्जीनिया के पोकाहॉन्ट्स में बसा हुआ है। इस गांव में करीब 150 लोग रहते हैं। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि यहां पर किसी के पास टीवी और मोबाइल नहीं है। यह छोटा सा शहर 13 हजार वर्ग मील के राष्ट्रीय रेडियो शांत क्षेत्र के बीच में स्थिति है।


यह भी पढ़ें- 16 साल से हर हफ्ते दुल्हन बन रही है ये महिला, जानिए चौंकाने वाली वजह


फुटबॉल के मैदान के बराबर डिश

ग्रीन बैंक सिटी में इलेक्ट्रॉनिक्स सामान रखने पर प्रतिबंध लगाया गया है। यहां पर दुनिया का सबसे बड़ा स्टीयरेबल रेडियो टेलिस्कोप बना हुआ है। इसका नाम ग्रीन बैंक टेलिस्कोप रखा गया है। ये टेलिस्कोप काफी बड़ा है और इसे एक से दूसरे जगह तक लेकर जा सकते है। यह इतना बड़ा है कि उसकी डिश में एक बड़ा सा फुटबॉल मैदान समा सकता है। यह टेलिस्कोप 485 फ़ीट लंबा और 76 सौ मीट्रिक टन का है।

तरंगों पर करते है स्टडी
यहां से वैज्ञानिक उन तरंगों को अध्ययन करते हैं जो अंतरिक्ष से धरती पर आती है। यहां पर कई टेलिस्कोप लगी हुई है। इससे ग्रेविटी, ब्लैक होल्स लेकर कई प्रकार की स्टडी की जाती है। एक रिपोर्ट के अनुसार, इस विशाल टेलिस्कोप में अंतरिक्ष में 13 अरब लाइट ईयर दूर के सिग्नल को कैच करने की क्षमता है।

यह भी पढ़ें- भारत के सबसे भूतिया हाईवे और सड़कें, आज भी जाने से कतराते है लोग


इसलिए लगा है बैन
स्थानीय प्रशासन ने शहर में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर रोक लगा रही है। इस शहर में टीवी, रेडियो, मोबाइल से लेकर आईपैड, वायरलेस हेडफोन, रिमोट कंट्रोल खिलौने और माइक्रोवेव भी बैन है। इन इलेक्टॉनिक उपकरणों से निकलने वाले वेव्स से अंतरिक्ष से आने वाली तरंगों को प्रभावित करती है। इसलिए यहां पर सभी प्रकारके इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स रोक लगाई है।