
These companies gave the journey from the bus to the plane free for delhi vidhan sabha election
नई दिल्ली: शनिवार यानि आज दिल्ली में विधानसभा चुनाव ( Vidhansabha Election ) के लिए वोट डालें जा रहे हैं। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू हो चुकी है। वहीं लंबे समय से चुनाव आयोग की तरफ से वोटर्स को वोट की अहमियत बताने के लिए कई कैंपेन चलाए गए, ताकि लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करें। इसी के लिए ऑटो, बस और विमानन कंपनियों ने भी कई ऐसे ऑफर लॉन्च किए हैं, जिससे लोग वोट देने पहुंचे।
दरअसल, बीते दिनों एयरलाइल कंपनी स्पाइसजेट ( Spicejet ) ने कहा था कि 8 फरवरी यानि वोटिंग वाले दिन दिल्ली में सैकड़ों फ्री टिकट दी जाएगी। लोग विधानसभा चुनाव में वोट डाल सके, इसके लिए कंपनियां फ्री में कई टिकटें देंगी। कंपनी के अुसार, इन यात्रियों को बेस किराया नहीं देना होगा और उन्हें महज कर और अन्य उपकर देने होंगे। अगर कोई 8 फरवरी को ही दिल्ली जा या वहां से वापस लौट रहा है, तो उसे इस ऑफर का लाभ मिल सकेगा।
वहीं एक निजी बस कंपनी ने भी एक ऐसा ही ऑफर वोट देने वाले लोगों के लिए निकाला। कंपनीा ने ऐलान किया कि दिल्ली से देश के किसी भी हिस्से में जाने या फिर आने का कंपनी बस टिकट फ्री देगी। ये सब 'I VOTE I WIN' कैंपेन के तहत किया जा रहा है। इसके अलावा एक निजी बाइक कंपनी ने भी कुछ ऐसा ही ऑफर निकाला है। वोटिंग पर जाने वाले लोगों को ये कंपनी फ्री राइड देगी। कंपनी के मुताबिक, पोलिंग बूथ के लिए 3 किलोमीटर तक की सभी राइड्स के लिए 100% राइड फीस माफ करेगी। ये ऑफर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक जारी रहेगा।
Published on:
08 Feb 2020 08:17 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
