scriptसब इंस्पेक्टर प्रीत को गोली मारने वाला निकला SI दीपांशु राठी, करना चाहता था शादी | woman sub inspector muder in rohini delhi | Patrika News

सब इंस्पेक्टर प्रीत को गोली मारने वाला निकला SI दीपांशु राठी, करना चाहता था शादी

locationनई दिल्लीPublished: Feb 08, 2020 10:46:22 am

Submitted by:

Prakash Chand Joshi

महिला SI रोहिणी इलाके में रहती थी
अपनी ड्यूटी खत्म करके लौट रही थी प्रीति

woman sub inspector muder in rohini delhi

woman sub inspector muder in rohini delhi

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली ( New Delhi ) में आज वोटिंग होनी है। वोटिंग सुबह 8 बजे से शुरु होगी। लेकिन इससे पहले दिल्ली के रोहिणी इलाके में शुक्रवार की रात महिला सब-इंस्पेक्टर प्रीति अहलावत की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। शुक्रवार रात लगभग साढ़े 9 बजे के पास इस हत्या को अंजाम दिया गया। प्रीति पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिए में तैनात थीं। वहीं अब सामने आया है कि प्रीति को गोली मारने वाला कोई और नहीं, बल्कि 2018 बैच का सब इंस्पेक्टर दीपांशु राठी है। वो प्रीति से शादी करना चाहता था, लेकिन जब प्रीति ने शादी करने से मना कर दिया तो उसने ये बड़ा कदम उठाया। वहीं प्रीति की हत्या करने के बाद दीपांशु ने खुद भी सुसाइड कर लिया। गाड़ी और शव देर रात सोनीपत से बरामद हुआ है।

goli_1.png

बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और मुकुल रॉय को पुलिस ने लिया हिरासत में, CAA के समर्थन में निकाल रहे थे रैली

बताया जा रहा है कि जब रात को उन्होंने अपनी ड्यूटी पूरी कर ली तो उसके बाद वो मेट्रो से पूर्वी रोहिणी ( Rohini ) मेट्रो स्टेशन पहुंची। इसके बाद वो रास्ते पर पैदल अपने घर की तरफ जा ही रही थी कि युवक ने पीछे से उनकी गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि शख्स प्रीति के पीछे पैदल ही चल रहा था और मौका देखकर उसने 3 राउंड फायरिंग की, जिसके बाद प्रीति की मौत हो गई। वारदत को अंजाम देकर हमलवार मौके से फरार हो गया। वहीं अब दीपांशु का इस हत्या से जुड़े होने की बात सामने आने से मामला साफ हो गया है।

goli1.png

इससे पहले देर रात घटना स्थल से किसी ने पुलिस को 112 पर कॉल करके वारदात की पूरी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और हर एंगल से जांच में जुट गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला, जिसमें पुलिस को पता चला कि आरोपी अकेले और पैदल था। साथ ही फोरेंसिक टीम भी वहां पहुंची और सबूत जुटाने में लग गई। जिस पैदल चल रहे रास्ते पर प्रीति की हत्या की गई, वहां से प्रीति का घर पास में ही था। प्रीति मुख्य रूप से सोनीपत की रहने वाली है, लेकिन वो रोहिणी में किराए पर घर लेकर रहती थीं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो