23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल वर्ल्ड कप में याद आएंगे ये खिलाड़ी, वजह बेहद खास

30 मई से शुरू होगा वर्ल्ड कप टॉप की 10 टीमें ले रही हैं हिस्सा नहीं खेलेंगे ये खिलाड़ी

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

May 16, 2019

world cup

इस साल वर्ल्ड कप में याद आएंगे ये खिलाड़ी, वजह बेहद खास

नई दिल्ली: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ यानि वर्ल्ड कप 2019 ( World Cup ) के शुरू होने अब काफी कम समय बचा है। विश्व कप के 12वें सीजन में कुल 10 टीमें आपस में भिड़ेंगी। जहां इस साल कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे, तो वहीं कुछ ऐसे चेहरे भी फैंस को याद आएंगे जो इस साल विश्व कप का हिस्सा नहीं बनेंगे। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ( ab de villiers ) का। मिस्टर 360 के नाम से फेमस डिविलियर्स ने अपने करियर में कुल 228 वनडे मैच खेले हैं। 53.50 की औसत से उनके बल्ले से 9577 रन निकले हैं। वहीं उन्होंने विश्व कप के 23 मैच खेले। जहां उन्होंने 4 शतक और 6 अर्धशतक जड़ते हुए कुल 1207 रन बनाए। साल 2018 में डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉमेंट से संन्यास ले लिया था।

इसके बाद नाम आता है न्यूजीलैंड ( New Zealand ) के खिलाडी़ ब्रेंडन मैकुलम का। साल 2003 से लेकर 2015 तक वो विश्व कप का हिस्सा रहे। साल 2015 में मैकुलम की अगुवाई में ही कीवी टीम ने वर्ल्ड कप के सैमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को मात देकर इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने वर्ल्ड कप के 34 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 33.72 की औसत से 742 रन बनाए। वहीं महेला जयवर्धने ( mahela jayawardene ) भी एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जो इस साल अपने फैंस को खूब याद आएंगे। जयवर्धने ने साल 1999 से लेकर 2015 के बीच हुए पांचों विश्व कप खेले। जयवर्धने ने 448 वनडे मैच खेलते हुए 33.37 की औसत से 12,350 रन बनाए। साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप के 40 मैच खेलते हुए 35.48 की औसत से 1100 रन बनाए।

सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की इंदिरा गांधी के साथ तस्वीर वायरल, हकीकत जानकर दंग रह जाएंगे आप

चौथा नाम है ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी माइकल क्लार्क का। क्लार्क की कप्तानी में ही कंगारू टीम ने चौथा वर्ल्ड कप जीता था। साल 2007, 2011 और 2015 में वो विश्व कप का हिस्सा रहे। उन्होंने इस टूर्नामेंट में 25 मैच खेलते हुए 63 की औसत से 888 रन बनाए। वहीं श्रीलंका ( Sri Lanka ) के खिलाड़ी कुमार संगकारा भी इस साल वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगे। साल 2011 में ही संगकारा की अगुवाई में ही टीम इस टूर्नामेंट में उतरी थी। साथ ही इसी साल श्रीलंकाई टीम फाइनल में भी पहुंची थी, जहां उसे भारत ने मात दे दी थी। विश्व कप में संगकारा ने 35 पारियों में 56.74 की औसत से 1532 रन बनाए। 2015 के विश्व कप के सेमीफाइनल में श्रीलंका को हार का मुंह देखना पड़ा था, जिसके बाद संगकारा ने संन्यास ले लिया था।