24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशीन को भी हरा देगा इस मजदूर का हुनर, वीडियो देख लोगों ने कहा-अन्ना जैसा कोई नहीं

मजदूर ( Labour ) की फुर्ती पर फिदा हुई जनता सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हुआ वीडियो

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Mar 14, 2020

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। कुछ लोगों में कमाल की फुर्ती होती है। कई लोग तो अपने काम में इतने माहिर होते है कि वो किसी भी मशीन ( Machine ) को मात दे सकते है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया ( Social Media ) पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को आईएएस सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।

सुप्रिया ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि बहुत बढ़िया अन्ना!’ उम्मीद है विडियो को देखने के बाद आप भी उन्हें इसी नाम से पुकारे, क्योंकि इतनी रफ्तार से चाकू ( Knife ) चलाना आसान काम तो कतई नहीं है। यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

इस रहस्मयी शहर को बसाने वाला का आज तक कोई सुराग नहीं, लोग कहते है भगवान की जगह

वीडियो में दिख रहे शख्स की रफ्तार को देख लोग भी तारीफ करने से नहीं हिचके। यह विडियो ( Video ) किसी सब्जी मंडी का लग रहा है, जिसमें पत्ता गोभी ( Cabbage ) को बोरी में भरा जा रहा हैं। लेकिन उनका यह काम मशीन जैसी रफ्तार के साथ हो हो रहा है।

एक शख्स तेजी से गोभी को उस आदमी की तरफ उछाल रहा है, जो कि हाथ में चाकू लिए रफ्तार से हर एक पत्ता गोभी की कांट-छांट कर रहा है। यह काम इतनी तेजी के साथ किया जा रहा है कि कई लोगों को खुद की आंखों पर यकीन ही नहीं हो पाया।

गुमशुदा गाय ने पुलिस की नाक में किया दम, दिखते ही हो जाती है गायब

गोभी की कांट-छांट कर रहे शख्स को देख लोगों ने खूब तारीफ की और इस वीडियो को जमकर शेयर किया। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इस वीडियो पर कई शानदार प्रतिक्रिया मिली। कई यूजर्स वीडियो ( Video ) में दिख रहे शख्स के हुनर के मुरीद हो गए।