
अनोखे अंदाज में 4 मिनट में चोरों ने उखाड़ लिया ATM, वीडियो हो रहा है वायरल
नई दिल्ली: आपने सुना होगा कि किसी चोर ने जमीन के नीचे से सुरंग बनाकर दुकान से चोरी कर ली। या फिर किसी चोर ( Thieves ) ने पड़ोसी की मदद से पड़ोस के ही घर में चोरी कर ली। लेकिन आज हम आपको चोरी का एक अनोखा मामला बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। चलिए जानते हैं इस अनोखी चोरी के बारे में।
उत्तरी आयरलैंड ( ireland ) के Dungiven शहर से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शहर के गैस स्टेशन के पास चोरों ने एक पूरा एटीएम ही चुरा लिया। ये चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे। पहले इन्होंने पास की ही एक कंस्ट्रक्शन साइट से जेसीबी मशीन चुराई और फिर दुकान की दीवार को तोड़कर एटीएम ( ATM ) को ही उखाड़ कर ले गए। मशीन को निकालकर अपनी कार में रखा और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। ये पूरा मामला सीसीटीवी ( cctv ) में कैद हो गया।
ये वीडियो ( video ) जमकर सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल ( viral ) हो रहा है। रिपोर्ट के अनुासर, घटना रविवार सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सबसे खास बात ये की इस पूरी वारदात को इन चोरों ने 4 मिनट के अंदर ही अंजाम दे दिया। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और वो चोरों की तलाश में है। इस मामले को जानने के बाद हर कोई सोच में पड़ गया है।
Published on:
12 Apr 2019 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
