21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनोखे अंदाज में 4 मिनट में चोरों ने उखाड़ लिया ATM, वीडियो हो रहा है वायरल

नहीं देखी होगी ऐसी चोरी चोर उड़ा ले गए एटीएम पुलिस कर रही है तलाश

2 min read
Google source verification

image

Navyavesh Navrahi

Apr 12, 2019

ATM

अनोखे अंदाज में 4 मिनट में चोरों ने उखाड़ लिया ATM, वीडियो हो रहा है वायरल

नई दिल्ली: आपने सुना होगा कि किसी चोर ने जमीन के नीचे से सुरंग बनाकर दुकान से चोरी कर ली। या फिर किसी चोर ( Thieves ) ने पड़ोसी की मदद से पड़ोस के ही घर में चोरी कर ली। लेकिन आज हम आपको चोरी का एक अनोखा मामला बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे। चलिए जानते हैं इस अनोखी चोरी के बारे में।

एयरपोर्ट में सामान के साथ स्कैनिंग मशीन में घुस गया एक शख्स, उसके बाद जो हुआ वो कर देगा आपको हैरान

उत्तरी आयरलैंड ( ireland ) के Dungiven शहर से चोरी का एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां शहर के गैस स्टेशन के पास चोरों ने एक पूरा एटीएम ही चुरा लिया। ये चोर मुंह पर कपड़ा बांधकर आए थे। पहले इन्होंने पास की ही एक कंस्ट्रक्शन साइट से जेसीबी मशीन चुराई और फिर दुकान की दीवार को तोड़कर एटीएम ( ATM ) को ही उखाड़ कर ले गए। मशीन को निकालकर अपनी कार में रखा और वहां से नौ दो ग्यारह हो गए। ये पूरा मामला सीसीटीवी ( cctv ) में कैद हो गया।

भीख नहीं दी तो कांग्रेस को वोट दे दूंगा, जानिए इस भिखारी की तस्वीर की सच्चाई

ये वीडियो ( video ) जमकर सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल ( viral ) हो रहा है। रिपोर्ट के अनुासर, घटना रविवार सुबह 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है। सबसे खास बात ये की इस पूरी वारदात को इन चोरों ने 4 मिनट के अंदर ही अंजाम दे दिया। वहीं पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और वो चोरों की तलाश में है। इस मामले को जानने के बाद हर कोई सोच में पड़ गया है।

इस देश में हर साल फेंके जाते हैं 72 करोड़ अंडे, वजह जानकर उड़ जाएंगे होश