19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रामपाल के सतलोक आश्रम की हकीकत! स्विमिंग पूल से तिजोरियों तक जाता है ऐसा आलीशान रास्ता

रामपाल की सारी काली करतूतों का गवाह उसका सतलोक आश्रम है। रामपाल के इस सम्राज्य की सुविधाएं किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं थी। इसमें रामपाल के बहुमंजिला घर सहित कई इमारतें थीं।

2 min read
Google source verification
things inside 12 acre rampal satlok ashram

रामपाल के सतलोक आश्रम की हकीकत! स्विमिंग पूल से तिजोरियों तक जाता है ऐसा आलीशान रास्ता

नई दिल्ली। हिसार स्थित सतलोक आश्रम के संचालक स्वयंभू रामपाल को चार महिलाओं और एक बच्चे की हत्या के मामले में कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। रामपाल की सारी काली करतूतों का गवाह उसका सतलोक आश्रम है। रामपाल के इस सम्राज्य की सुविधाएं किसी 5 स्टार होटल से कम नहीं थी। इसमें रामपाल के बहुमंजिला घर सहित कई इमारतें थीं। यहां भक्तों का हुजूम लगा रहता था। कानून के श‍िकंजे में आते ही बाबा रामपाल से जुड़ी कई कहानियां और अंधविश्वास अब लोगों की जुबां पर आने लगे हैं। आपको बता दें कि, रामपाल ने अपने भक्तों अपनी भक्ति में इस उलझा दिया था कि, भक्तों का उसमें से निकलना मुश्किल हो जाता था। रामपाल दावा करता था कि जो उसका भक्त बन जाता है, वह मरने के बाद स्वर्ग जाता है।

इतना ही नहीं, सतलोक आश्रम में कई गंभीर बीमारियों को तंत्र-मंत्र के जरिए छुटकारा दिलाने का दावा किया जाता था। इस गोरखधंधे में वो सीधे रुपए न लेकर पहले लोगों को गुरुदीक्षा दी जाती थी। बाद में गुरुदक्ष‍िणा के नाम पर मोटी रकम वसूली जाती थी। आपको जानकर हैरानी होगी कि, रामपाल का बाथरूम भी सुपर लग्जरी है जिसमें एसी लगा हुआ है। बता दें कि, किचन भी पूरी तरह से आलीशान है जिसकी लागत एक करोड़ रुपए से ज्यादा होने का अनुमान है। बेडरुम में ही मौजूद उसका चमचमाता टॉयलेट देखकर आंखें चौंधिया जाएंगी। बाबा सिर्फ इस चमचमाते बाथरुम में ही नहीं नहाते थे, उनके कई मंजिलों के इस महल में एक स्विमिंग पूल भी है। लंबा-चौड़ा आलीशान स्विमिंग पूल। बाबा पैसों को पानी की तरह यहां बहा रहे थे और उससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि, भक्त उन्हें ये पैसे इस स्विमिंग पूल में बहाने लिए दे रहे थे। पुल के पास ही रामपाल का विशाल और आलीशान पलंग जिसपर मलमली गद्दा, साथ ही शानदार सोफा और चढ़ावे से आने वाली लाखों की रकम सहेजने कर रखने के लिए रखी गई इलेक्ट्रॉनिक तिजोरियां हैं इस बात का सबूत हैं कि स्वयंभू रामपाल का जीवन कैसा रहा होगा।