
corona patient diet
नई दिल्ली। किसी भी स्वस्थ आदमी की जिंदगी में उसकी डाइट ( Diet ) की सबसे खास भूमिका निभाती है। यहीं डाइट तब और मायने रखती है जब आप किसी बीमारी से जूझ रहे हो। मौजूदा वक़्त में पूरी दुनिया में कोरोना ( coronavirus ) ने भयकंर तबाही मचाई हुई है।
ऐसे में इस बीमारी से जूझ रहे लोगों को देश के अलग-अलग हिस्सों में बने आइसोलेशन सेंटर्स में रखा जा रहा है। इन सेंटर्स में 24 घंटे डॉक्टर्स उनके उपचार और निगरानी में लगे हुए हैं. इस रोग से लड़ने के लिए किस प्रकार का खाना खिलाया जा रहा है, इसकी जानकारी चेन्नई के एक अस्पताल ने लोगों से शेयर की है।
कैसे होता है सुबह का ब्रेकफास्ट
इडली, सांभा गेहूं उपमा, सांभर, प्याज़ की चटनी, अंडे का सफे़द भाग और दूध.
दोपहर से पहले
अदरक और नींबू से तैयार किया गया गर्म पानी
दोपहर के खाने में मिलती है ये चीजें
चपाती, पुदीना चावल, सब्ज़ी पोरियाल, साग पोरियाल, रसम और भुने हुए बंगाली चने की दाल.
शाम को मिलता है सूप
काली मिर्च के साथ दाल का सूप और उबला हुआ चना
डिनर
चपाती, इडली, वेज कोरमा और प्याज़ की चटनी
खाना परोसते वक़्त रखा जाता है ये ध्यान
यह खाना डिस्पोज़ेबल प्लेट्स में परोसा जा रहा है। इसके साथ ही सभी मरीजों को पीने के लिए गर्म पानी दिया जा रहा है। डॉक्टर्स और स्टाफ़ जो आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की सेहत का ध्यान रख रहे है उन्हें भी हेल्दी फ़ूड और विटामिन की गोलियां भी दी जा रही हैं।
Published on:
22 Mar 2020 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
