25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओडिशा में लॉकडाउन तोड़ने वालों की आई शामत, नियमों की अनदेखी करने वालों के पीछे पड़ा भूत

लोगों को इस तरह डराने के पीछे का असल मकसद ये है कि समाज को जागरूक किया जा सके, ताकि वे महामारी को हल्के में न लें और अफवाहों से भी दूर रहे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

May 12, 2020

Ghost

Ghost

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) का तीसरा फेज चल रहा है। इसके बावजूद भी कई लोग नियमों की अनदेखी कर लॉकडाउन का बार-बार उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में लोगों को सबक सिखाने के लिए ओडिशा में एक गांव की पंचायत ने बेहद ही अनूठा तरीका अपनाया।

दरअसल ओडिशा ( Odisha ) के एक गाँव में साड़ी पहने महिला रात में घूमती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि लोग लॉकडाउन ( Lockdown )का पालन करते हैं। जब भूत बनी महिला की पायल छन छन खनकती है तो लोग डरकर वापस लौट जाते हैं।

लॉकडाउन बना लोगों के जी का जंजाल, ड्राइवर को ट्रक में ही गुजारने पड़े 47 दिन

यह एक कॉमेडी हॉरर फिल्म के एक दृश्य की तरह लगता है! जिस शख्स को यह अनोखा आईडिया आया उसकी हर को प्रशंसा कर रहा है। लोगों को इस तरह डराने के पीछे का असल मकसद ये है कि समाज को जागरूक किया जा सके, ताकि वे महामारी को हल्के में न लें और अफवाहों से भी बचे।

मॉडल और अभिनेता रेनी ध्यानी का कहना है कि एक गंभीर संदेश भेजने के लिए हास्य का उपयोग करना एक महान विचार है। यह आउट-ऑफ-द-बॉक्स सोच है। मैं इस भूत का किरदार करना पसंद करूंगा। वह जिस तरह से कपड़े पहनती है और वीडियो में चलती है, मुझे अच्छा लगता है।

लॉकडाउन में सब-इंस्पेक्टर ने दिखाई हीरोगिरी, लगा 5 हजार रुपये का जुर्माना..देखें Viral Video

आपको बता दें कि पिछले दिनों ही चेन्नई ( Chennai ) में कोरोना के आकार के हेलमेट पहने हुए पुलिसकर्मी लोगों को कोरोना के बारे में समझा रहे थे। इसी तरह पूरे भारत में कई लोग अपने-अपने तरीके से लोगों को समझा रहे हैं, ताकि हम सब सोशल डिस्टेंसिंग के महत्व को समझ सके।