26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नन्हें शेर ने की दहाड़ने की कोशिश, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सेरेन्गेटी नेशनल पार्क ( Serengeti National Park ) में शेर के बच्चे ने दहाड़ मारने की कोशिश की, जिसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Apr 27, 2020

Lion Cub

Lion Cub

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जानवरों के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल ( Viral ) होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में फिर से छाया हुआ है। इस वीडियो में शेर के बच्चे को पहली बार दहाड़ते हुए सुना जा सकता है।

अब्दुर्रहमान ने हज यात्रा के लिए जुटाए थे पैसे, भूखों को खाना खिलाने के लिए कर दिए खर्च

सेरेन्गेटी नेशनल पार्क (Serengeti National Park) में शेर के बच्चे ने दहाड़ मारने की कोशिश की, जिसका वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर का बच्चा टहलने के लिए निकलता है पर कुछ दूर चलने के बाद भी वो दहाड़ने की कोशिश करता है।

अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको एक आवाज आएगी। इस वीडियो को आप बार-बार देखना चाहेंगे। यह वायरल वीडियो वेलकम टू नेचर नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सेरेन्गेटी नेशनल पार्क में शेर का छोटा बच्चा।

लॉकडाउन में अपने लाइफ पार्टनर से परेशान हो गई थी पत्नी, घर के बाहर बोर्ड पर लिखा मुझे मेरा पति बेचना है

सोशल मीडिया पर शेर के बच्चे ( Lion Cub ) का यह वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज ( Views ) मिल चुके हैं। वहीं 9 हजार से ज्यादा लाइक्स ( Likes ) के साथ और 1.8 हजार बार रि-ट्वीट किया जा चुका है।