
Lion Cub
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर जानवरों के एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल ( Viral ) होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में फिर से छाया हुआ है। इस वीडियो में शेर के बच्चे को पहली बार दहाड़ते हुए सुना जा सकता है।
सेरेन्गेटी नेशनल पार्क (Serengeti National Park) में शेर के बच्चे ने दहाड़ मारने की कोशिश की, जिसका वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर का बच्चा टहलने के लिए निकलता है पर कुछ दूर चलने के बाद भी वो दहाड़ने की कोशिश करता है।
अगर आप इस वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको एक आवाज आएगी। इस वीडियो को आप बार-बार देखना चाहेंगे। यह वायरल वीडियो वेलकम टू नेचर नाम के ट्विटर हैंडल ने शेयर किया है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सेरेन्गेटी नेशनल पार्क में शेर का छोटा बच्चा।
सोशल मीडिया पर शेर के बच्चे ( Lion Cub ) का यह वीडियो को बेहद पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो को अब तक 90 हजार से ज्यादा व्यूज ( Views ) मिल चुके हैं। वहीं 9 हजार से ज्यादा लाइक्स ( Likes ) के साथ और 1.8 हजार बार रि-ट्वीट किया जा चुका है।
Published on:
27 Apr 2020 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
