
अटल बीमित व्यक्ति कल्याण' योजना
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) की वजह से देश की अर्थव्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। इसी का नतीजा है कि कई कंपनियों ने छंटनी करनी शुरू कर दी है। किसी कम्पनी में कर्मचारियों की सैलरी में कटौती की जा रही है तो कही हालात इतने बुरे हो चुके हैं कि लोगों को अपनी नौकरी जाने का डर सता रहा हैं।
ऐसे में जाहिर सी बात है कि ये सवाल आपको भी परेशान कर रहा होगा कि इस मुश्किल वक़्त में आपका भविष्य क्या होगा। केंद्र सरकार की एक ऐसी योजना है जिसके तहत बेरोजगार ( Unemployed ) होने पर कर्मचारी को 24 महीने तक पैसे मिलेंगे। आइए इस योजना के बारे में विस्तार से जानते हैं।
2 साल तक की मिलेगी आर्थिक मदद
सरकार की इस स्कीम का नाम 'अटल बीमित व्यक्ति कल्याण' योजना है। इसके अंतर्गत नौकरी ( Job ) जाने पर सरकार आपको दो साल तक आर्थिक मुहैया कराती है। सरकार की तरफ से ये आर्थिक मदद हर महीने दी जाएगी। बेरोजगार होने की स्थिति में ये लाभ कर्मचारी पिछले 90 दिनों की औसत आय के 25 फीसदी के बराबर दिया जाएगा।
इस स्कीम का लाभ संगठित क्षेत्र ( Organized Sector ) के सिर्फ वहीं कर्मचारी उठा सकते हैं जो ईएसआईसी ( ESIC ) से बीमित हैं और दो साल से अधिक समय से नौकरी कर चुके हों। इसके अलावा आधार और बैंक अकाउंट डेटा बेस से जुड़ा होना जरूरी है।
इन लोगों को नहीं मिलेगा इस योजना का लाभ
ऐसे लोगों को इस स्कीम का फायदा नहीं मिलेगा जिन्हें उनके गलत आचरण की वजह से कंपनी से बाहर का रास्ता दिखाया गया है। इसके अलावा आपराधिक केस ( Criminal Cases ) दर्ज होने या स्वेच्छा से रिटायरमेंट लेने वाले कर्मचारी भी योजना से वंचित रहेंगे।
ऐसे कराएं रजिस्ट्रेशन
इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले ESIC की वेबसाइट पर जाकर अटल बीमित व्यक्ति कल्याण योजना के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। योजना के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए https://www.esic.nic.in/attachments/circularfile/93e904d2e3084d65fdf7793e9098d125.pdf लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
Updated on:
09 May 2020 01:31 pm
Published on:
09 May 2020 08:23 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
