22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋतिक रोशन की तरह डांस करके TikTok यूजर बना इंटरनेट सनसनी, देखिए Viral Video

टिकटॉक यूजर ने कॉपी किया ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) का डांस सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल ( Viral ) हुआ वीडियो

less than 1 minute read
Google source verification
Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिनों कोई न कोई नया वीडियो सुर्खियों में छाया रहता है। इस बार एक टिकटॉक यूजर ऋतिक रोशन ( Hrithik Roshan ) की फिल्म कभी खुशी-कभी गम ( Kabhi Khusi Kabhi Gum ) का फेमस गाना 'यू आर माई सोनिया' पर डांस करके रातों रात इंटरनेट की दुनिया का स्टार बन गया।

तेंदुए ने एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर लगाई कमाल की छलांग, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस टिकटॉक ( TikTok ) यूजर का नाम है अरमान राठौर। अरमान ( Arman ) का ये वीडियो सोशल मीडिया पर इतनी तेजी से वायरल हुआ कि वीडियो देखने वाला अब अच्छे से इस नाम से वाकिफ हो गया है। अरमान अब टिकटॉक की दुनिया के नए स्टार बन गए है।

इससे पहले भी अरमान ने अपने टिकटॉक अकाउंट पर कई डांस वीडियो शेयर कर चुके हैं लेकिन उनका यह वीडियो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। इस वीडियो को रोजी ( Rosy ) नाम की एक महिला ने अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, ''ट्विटर वालों इन्हें मशहूर कर दो...''

लॉकडाउन के बाद पहले वीकेंड के दिन ब्रुकलिन में बड़ी संख्या में पार्क पहुंचे लोग, पेरिस में भी नदी किनारे जुटी भीड़

रोजी द्वारा इस वीडियो को शेयर करने के बाद से यह डांस वीडियो वायरल ( Viral Video ) होने लगा। अरमान के डांस मूव्स को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। डांस वीडियो में अरमान के कई मूव्स ऋतिक रोशन के डांस से मेल खा रहे है। इसलिए लोग वीडियो को जमकर शेयर भी कर रहे हैं।