22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेसबुक पर वायरल हुए इस वीडियो से हुई थी हिंदुस्तान की वाहवाही! सच जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि ये ट्रेन भारत में शुरू की गई है। वीडियो में ड्रोन से एक ट्रेन को दिखाया गया है।

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 09, 2018

Truth behind viral video about 100 tunnel train route in Assam

फेसबुक पर वायरल हुए इस वीडियो से हुई थी हिंदुस्तान की वाहवाही! सच जानकर आपके होश उड़ जाएंगे

नई दिल्ली। अगर आप एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता हैं, तो संभावना है कि आपने 100 सुरंग ट्रेन मार्ग पर चलने वाली सबसे लंबी ट्रेन के बारे में एक वायरल वीडियो जरूर देखा होगा। वायरल वीडियो में दावा किया गया था कि ये ट्रेन भारत में शुरू की गई है। वीडियो में ड्रोन से एक ट्रेन को दिखाया गया है। बताया गया कि ये हिंदुस्तान की सबसे लंबी ट्रेन है और इस ट्रेन में 135 से ज्यादा बोगियां हैं। ट्रेन चार ताकतवर इंजन से लैस दिख रही है। दावा किया गया कि ये ट्रेन दुनिया के सबसे लंबे पुल से गुजरती है।

वायरल वीडियो करते समय यह बताया गया था कि यह ट्रेन 100 सुरंगों वाली रेल लाइन से गुजरती हुई चीन के बॉर्डर तक जाती है। इस ट्रेन के जरिए चीन और म्यांमार सीमा तक पहुंचना आसान हो गया है। दावा किया गया कि ये वीडियो असम और मणिपुर के बॉर्डर के पास नौने कस्बे का है। बताया गया यहां पर मोदी सरकार ने कई रेल लाइनें बिछाई हैं। कुछ लोगों ने तो यहां तक दावा किया कि डोकलाम विवाद के दौरान इसी खुफिया रास्ते से चीनी बॉर्डर तक टैंक पहुंचाए गए। जो वीडियो वायरल हुआ उसमें ट्रेन के जरिए टैंकों को ले जाते हुए दिखाया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि, वीडियो को लेकर किए गए ज्यादातर दावे झूठे हैं। यह सच है कि पूर्वोत्तर को देश के दूसरे हिस्सों से जोडऩे के लिए मोदी सरकार ने 2014 में रेल प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। इस परियोजना के तहत 111 किलोमीटर लंबी जिरीबाम-तुपुल इंफाल के बीच रेलवे लाइन बिछाई जानी है। इस रेल रुट में कुल 131 ब्रिज बनाने की बात की गई थी। जिसमें 105 छोटे और 26 बड़े ब्रिज शामिल हैं। इस परियोजना के तहत कुल 47 सुरंगें बनाई जा रही हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार परियोजा की कुल लागत 13 हजार करोड़ मानी जा रही हैं लेकिन अभी उसमें समय है और जिस वीडियो को वायरल किया गया दरअसल, वो अमरीका के कैलिफोर्निया का है। ये रेलवे ट्रैक तेहचापी लूप के नाम से पूरी दुनिया में मशहूर है। रेल ट्रैक यूनियन पैसिफिक रेलवेज का हिस्सा है। यहां हर दिन करीब 40 रेलगाडियां गुजरती है और ये रेल मार्ग सैनफ्रांसिस्को को कैलीफोर्निया से जोड़ता है।