
Viral Video
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर एक बड़ा ही मजेदार वीडियो वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। ये वीडियो इतना दिलचस्प है कि आप भी इसे देखकर हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे। सोशल मीडिया पर हर तरफ इस वीडियो की खूब तारीफ हो रही है।
यह वीडियो फिलीपींस ( Philippines ) की पत्रकार का है। डोरिस बिगॉर्निया ( Doris Bigornia ) के साथ लाइव टीवी के दौरान ऐसी घटना हुई, जिसने हर किसी को हैरत में ड़ाल दिया। पत्रकार लाइव टीवी पर खबर दे रही थीं, तभी पीछे दो बिल्लियों आपस में भिड़ गई।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल ( Viral Video ) हो रहा है। ट्विटर पर इस वीडियो के 2 मिलियन से अधिक व्यूज हो चुके हैं। डोरिस बिगॉर्निया फिलीपींस के एक बिजनेसमैन का इंटरव्यू ले रही थीं, तभी उनकी दो बिल्लियों ( Cats ) की लड़ाई हो गई।
इन दोनों बिल्ली के नाम बेला लूना और नाला है, ये दोनों बिल्ली लाइव टीवी शो में पत्रकार के पीछे ही बैठी थीं। पत्रकार जैसे ही टीवी पर लाइव आईं तो वो पीछे एक-दूसरे को मारने लगीं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ ही सेकंड बाद बिल्लियों की लड़ाई शांत हुई और दोनों उस जगह से भाग निकलीं।
इसके बाद इस वाकये का वीडियो ( Video ) सोशल मीडिया ( Social Media ) पर छा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बिल्लियां ( Cats ) गुस्से में गले में लगी घंटियां बज रही थीं। वीडियो में रिपोर्टर ( Reporter ) गुस्से में बिल्लियों की तरफ देखती नजर आईं।
डोरिस बिगॉर्निया ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी बिल्लियों को थोड़ी भी शांति नहीं है। इस वीडियो को उन्होंने 15 मई के दिन शेयर किया था। जिसके अब तक 2.1 मिलियन व्यूज हो चुके हैं.. साथ ही 52 हजार से ज्यादा लाइक्स और 11 हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं।
Published on:
19 May 2020 02:21 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
