
Police
नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इन दिनों दो पुलिस ( Police ) वालों की फोटो बड़ी तेजी से सुर्खियां बटोर रही है। यह फोटो अरुणाचल प्रदेश के आईपीएस ( IPS ) ऑफिसर, डिप्टी जनरल ऑफ पुलिस मधुर वर्मा ( Madhur Verma ) ने शेयर साझा किया है।
मधुर वर्मा ( Madhur Verma) ने सोशल मीडिया पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि कोरोनावायरस ( coronavirus ) महामारी के दौरान काम करते हुए दो 'कोरोना वॉरियर्स'। इस फोटो को देखकर हर कोई कोरोना वॉरियर्स ( Corona Warriors) का शुक्रिया अदा कर रहा हैं।
इस फोटो को शेयर करते हुए वर्मा ने लिखा-कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस वाले अपने घर से दूर 24 घंटा ड्यूटी पर तैनात हैं, उनके इस समर्पण के लिए बहुत बहुत धन्यवाद। अगर आप एक पुलिस वाले हैं तो इससे आरामदायक बिस्तर आपके लिए कुछ नहीं हो सकता। हमें इन सिपाहियों पर गर्व हैं।
कोरोनावायरस ( Coronavirus ) के खिलाफ लड़ाई में पुलिस वाले बिना थके चौबीसों घंटे अपनी ड्यूटी के लिए कमर कसे रहते हैं। देशभर में लॉकडाउन सफल बनाने के लिए 24 घंटे पुलिस की तैनाती सड़कों पर कर दी गई है, ताकि लोगों को इस संक्रमण से बचाया जा सके।
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर इस फोटो को अब तक 29,000 से ज्यादा लाइक्स और 5,000 से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं। एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि कोरोनावायरस महामारी के दौरान काम करने के लिए सभी पुलिस वालों के हम हमेशा आभारी रहेंगे।
Published on:
25 Apr 2020 01:35 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
