
Viral Video
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( coronavirus ) दुनिया के आधे से ज्यादा देशों में कहर बनकर टूट रहा है। ऐसे में ज्यादातर देशों की सरकार इस खतरनाक वायरस से बचने की पुरजोर कोशिश कर रही हैं। कोरोना से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की एकमात्र जरिया है। यही वजह है कि इस समय ज्यादातर लोग अपने घरों में ही कैद हैं।
कोरोना के डर के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे ऐसे में इंसान अब बुरी तरह बोर हो चुके हैं। कुछ ऐसा ही हाल बेजुबान जानवरों का भी हो गया है। लॉकडाउन ( Lockdown ) में जानवर भी बुरी तरह झल्ला चुके हैं और इसका असर उनके व्यवहार में भी साफ देखा जा सकता है।
इसी बीच सोशल मीडिया ( Social Media ) की दुनिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ता अपने दोस्त को वीडियो कॉल कर रहा है। वीडियो में दोनों कुत्ते अपनी ही भाषा में बात भी कर रहे हैं। इस वीडियो को खूब शेयर किया जा रहा है। यह वीडियो देखकर लोग के चेहरे खिलाखिला उठे।
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जेरेमी हावर्ड ( Jeremy Howard ) ने शेयर किया है। जेरेमी ने अपने पालतू कुत्ते का मन बहलाने के लिए जूम ऐप के जरिए वीडियो कॉल की। वीडियो में लाइका और हेनरी नाम के कुत्तों को आपस में बात करते हुए देखा जा सकता हैं।
Published on:
05 May 2020 07:54 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
