
Quimera Cat
नई दिल्ली। अक्सर आपने लोगों को यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि हर इंसान के दो चेहरे होते है। खैर यह बात तो इंसानी फितरत के लिए कहीं गई है। मगर यह कहावत एक बिल्ली ( Cat ) पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जी हां मौजूदा वक़्त में दो चेहरे वाली बिल्ली खूब चर्चा में है।
आज हम आपको ऐसी ही एक बिल्ली के बारे में बताने जा रहे है जिसका चेहरा थोड़ा जुदा है और यहीं खासियत इसे बाकी जानवरों ( Animals ) से अलग बनाती है। इस बिल्ली का नाम कीमेरा ( Quimera ) है और इसका यह नाम उसकी जेनेटिक स्थिति जिसे चिमेरा कहा जाता है उस पर रखा गया है।
View this post on InstagramA post shared by Quimera twofacedcat (@gataquimera) on
इस जेनेटिक डिसोडर के कारण जानवरों में एक से ज्यादा रंग होते है। यह वजह भी है कि यह बिल्ली औरों से अलग दिखती है। इसलिए कई लोगों के बिल्ली की शक्ल को लेकर अलग-अलग मत है। कुछ लोग कहते है कि बिल्ली बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखती है तो कुछ का मानना है कि यह बेहद डरावनी है।
अगर आप बिल्ली को करीब से देखेंगे तो पाएंगे कि इसके कई रंग है। कमर के निचले हिस्से से यह डार्क ब्लू कलर की है। इसके अलावा भी इस बिल्ली के शरीर के कई हिस्सों पर अलग रंग देखा जा सकता है। सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर बिल्ली के 93 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है।
Published on:
03 Mar 2020 03:07 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
