20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोशल मीडिया की सुपरस्टार बनी दो चेहरे वाली बिल्ली, इंस्टाग्राम पर है तगड़ी फैन फॉलोइंग

कीमेरा ( Quimera ) आम बिल्लियों से अलग दिखती है सोशल मीडिया ( Social Media ) की स्टार है कीमेरा

2 min read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

Mar 03, 2020

Quimera Cat

Quimera Cat

नई दिल्ली। अक्सर आपने लोगों को यह कहते हुए जरूर सुना होगा कि हर इंसान के दो चेहरे होते है। खैर यह बात तो इंसानी फितरत के लिए कहीं गई है। मगर यह कहावत एक बिल्ली ( Cat ) पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जी हां मौजूदा वक़्त में दो चेहरे वाली बिल्ली खूब चर्चा में है।

आज हम आपको ऐसी ही एक बिल्ली के बारे में बताने जा रहे है जिसका चेहरा थोड़ा जुदा है और यहीं खासियत इसे बाकी जानवरों ( Animals ) से अलग बनाती है। इस बिल्ली का नाम कीमेरा ( Quimera ) है और इसका यह नाम उसकी जेनेटिक स्थिति जिसे चिमेरा कहा जाता है उस पर रखा गया है।

बच्चे ने चिल्लाकर गाया सपना का गाना, हंसी से लोगों के पेट में हुआ दर्द...देखें Viral Video

इस जेनेटिक डिसोडर के कारण जानवरों में एक से ज्यादा रंग होते है। यह वजह भी है कि यह बिल्ली औरों से अलग दिखती है। इसलिए कई लोगों के बिल्ली की शक्ल को लेकर अलग-अलग मत है। कुछ लोग कहते है कि बिल्ली बहुत ज्यादा खूबसूरत दिखती है तो कुछ का मानना है कि यह बेहद डरावनी है।

बोर्ड परीक्षा से बचने के लिए स्टूडेंट ने अपने ही भाई का किया किडनैप

अगर आप बिल्ली को करीब से देखेंगे तो पाएंगे कि इसके कई रंग है। कमर के निचले हिस्से से यह डार्क ब्लू कलर की है। इसके अलावा भी इस बिल्ली के शरीर के कई हिस्सों पर अलग रंग देखा जा सकता है। सोशल मीडिया अकांउट इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर बिल्ली के 93 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है।