
Diamond Crossing
Diamond Crossing : आपने भारतीय रेलवे से जुड़े कई फैक्ट्री पढ़े और सुने होंगे। भारतीय रेलवे को दुनिया के सबसे बड़े रेलवे सिस्टम में से गिना जाता है। यहां कुछ ऐसे असाधारण रेलवे मार्ग भी शामिल है जो इसे दुनिया के कुछ सबसे असाधारण रेलवे सिस्टम से एक भी बनाता है। पैसेंजर ट्रेन के मामले में सबसे आगे हैं। करीब 8 बिलियन लोग भारत में रेल से सफर करते हैं तो वहीं 1.1 मिलियन बोझा इंडियन रेलवे ढोती है। आज आपको भारत के ऐसे रेलवे ट्रैक के बारे में बताने जा रहे है जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस ट्रैक पर चारों दिशाओं से ट्रेनें आने के बाद भी वह टकराती नहीं हैं।
कई पटरियां एक-दूसरे को करती है क्रॉस
आपने रेलवे स्टेशन पर देखा होगा कि वहां पर पटरियों का जाल बिछा होता है। इतनी सारी पटरियों को लेकर मन में एक सवाल उठता होगा कि ट्रेन पर अपना रास्ता कैसे चुनती होगी। कई पटरियां एक-दूसरे को क्रॉस करती है। इनको ट्रेन के रूट के हिसाब से सेट किया जाता है। जब ट्रेन आती है तो इसके जरिए अपना रास्ता बदलती हैं। कई बार दूसरे प्लेटफार्म पर ट्रेन को पहुंचाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।
यह भी पढ़ें- ये झील है बेहद खतरनाक, जो संपर्क में आया बन गया पत्थर
चारों दिशाओं से गुजरती है ट्रेनें
रेल की पटरियों में एक खास तरह की डायमंड क्रॉसिंग होती है। यह दिखने में सड़क के चौराहे जैसे ही नजर आते है। डायमंड क्रॉसिंग भी कुछ इसी तरह लगती है। इसको रेलवे की पटरियों का चौराहा कहा जा सकता है। डायमंड क्रॉसिंग दुनिया में बहुत ही कम जगहों पर है। डायमंड क्रॉसिंग पर चारों दिशाओं से ट्रेनें गुजरती हैं।
यह भी पढ़ें- एलियंस को लेकर महिला के मन ऐसा खौफ, अपने ही घर में हैं कैद
फिर भी नहीं होता कोई हादसा
डायमंड क्रॉसिंग में चार रेलवे ट्रैक होते हैं। यह दो-दो के हिसाब से ये आपस में एक दूसरे को काटते है। दिखने में ये डायमंड की तरह लगते है इस कारण इसे डायमंड क्रॉसिंग कहते हैं। इसमें एक ही जगह पर चार रेलवे ट्रैक बने होते है। इस ट्रैक पर चारों दिशाओं से ट्रेनें आती है लेकिन फिर भी नहीं टकरातीं।
नागपुर में है डायमंड क्रॉसिंग
बता दें कि भारत में सिर्फ नागपुर में डायमंड रेलवे क्रॉसिंग बना हुआ है। इसमें ईस्ट में गोंदिया से एक ट्रेक आता है, जो हावड़ा-राउकेला-रायपुर लाइन है। वहीं साउथ से एक ट्रैक आता है। एक ट्रैक दिल्ली से आता है और उत्तर से आता है। इसके अलावा वेस्ट मुंबई से भी एक ट्रैक आता है। इस प्रकार से चारों दिशाओं इस ट्रैक पर ट्रेेनें आती है।
Published on:
27 Apr 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
