2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्फी जावेद का छलका दर्द-‘पापा मुझे बेहोश होने तक मारते थे, इसलिए मैं घर से भागी’

uorfi javed: सोशल मीडिया संसेशन उर्फी जावेद ने ऐसा खुलासा किया, जिसे सुनकर आपकी रूह तक कांप जाएंगी। ‘पापा मुझे बेहोश होने तक मारते थे, इसलिए मैं घर से भागी’ उर्फी का इस कदर छलका दर्द कि आपके आंसू निकल आएंगे।

2 min read
Google source verification
uorfi_javed.jpg

Uorfi Javed

urfi javed father: उर्फी जावेद अपने स्टाइलिश अंदाज के लिए जानी जाती हैं। उर्फी अपने लेटेस्ट लुक को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। लेकिन एक्ट्रेस की इस चमचमाती लाइफ के पीछे छिपी है दर्द भरी कहानी। एक इंटरव्यू के दौरान उर्फी ने अपनी आप बीती सुनाई। जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप जाएगी। फैशनिस्टा उर्फी जावेद ने बताया कि कैसे उनके पिता उन्हें टॉर्चर किया करते थे। उर्फी ने बताया कि कैसे बचपन से ही उनकी फैशन में दिलचस्पी थी। पिता भी हर रोज टॉर्चर करते थे। सुसाइड के भी ख्याल आते थे। उर्फी ने कहा, 'मैं लखनऊ में क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनती थी, वहां लड़कियों को इस तरह कपड़े पहनने की परमीशन नहीं थी। पापा अब्यूसिव थे, वह मुझे तब तक मारते थे, जब तक कि मैं होश नहीं खो देती थी। मुझे सुसाइड के ख्याल आते थे।'


उर्फी जावेद (uorfi javed) एक्ट्रेस से सोशल मीडिया सेंसेशन बनीं और फिर पॉपुलैरिटी हासिल हुई। अपने बचपन के पैशन को उर्फी ने अपना करियर बनाया और आज वह दुनियाभर में मशहूर हैं। उर्फी बेखौफ और बोल्ड हैं, यही उन्हें बाकियों से अलग बनाता है। हालांकि, वह हमेशा से ऐसी नहीं थीं। उनका बचपन बहुत दर्द भरा बीता है। पापा के टॉर्चर के बारे में वह कई बार अपना दर्द बयां कर चुकी हैं। एक बार फिर उन्होंने बताया है कि उन्होंने कैसे अपने पिता के टॉर्चर से लेकर करियर बनाने तक का कठिन सफर तय किया है।

उर्फी ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि 'मैं लखनऊ में क्रॉप टॉप के ऊपर जैकेट पहनती थी, वहां लड़कियों को इस तरह कपड़े पहनने की परमीशन नहीं थी। पापा अब्यूसिव थे, वह मुझे तब तक मारते थे, जब तक कि मैं होश नहीं खो देती थी। मुझे सुसाइड के ख्याल आते थे।'


उर्फी जावेद (urfi javed) ने बताया कि पिता का टॉर्चर से ऊबकर वह 17 साल की उम्र में घर से भागकर दिल्ली आ गई थीं। एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं बिना पैसे ही घर से भाग गई। मैं ट्यूशन लेती थी और कॉल सेंटर में जॉब भी करती थी। इस बीच पिता ने हमारी फैमिली को भी छोड़ दिया। मैं अपनी मां से मिली। मैं मुंबई आ गई और डेली सोप में छोटे-मोटे रोल किए। फिर मुझे बिग बॉस में आने का मौका मिला और यहां से मुझे पहचान मिली। मुझे हमेशा से फैशन पसंद था। फिर मैंने इसे चुना और मैं ट्रोल होने लगी। हर दिन मैं बोल्ड होती गई। मैंने दूसरों को अपने आप को डिफाइन नहीं करने दिया। मैं जल्द ही मुंबई में अपना घर खरीदने जा रही हूं।

यह भी पढ़ें: रिंकू सिंह की तूफानी पारी पर शाहरुख खान ने दिया जोरदार रिएक्शन, केकेआर की जीत पर झूमे पठान