
बैंक का काम करवाने आई बुज़ुर्ग महिला को लगी थी भूख और नहीं थे खाने के पैसे, फिर फरिश्ता बनकर आई ये महिला और...
नई दिल्ली: अमूमन हम जब घर से कहीं बाहर निकलते हैं तो हमें कई ऐसे लोग मिलते हैं जिन्हें मदद की जरूरत होती है, लेकिन कई लोग उनकी मदद न करते हुए आगे बढ़ जाते हैं। इस मामले में कुछ लोगों का ऐसा मानना है कि जो लोग सड़कों पर मदद मांगते हैं उनका ये पेशा होता है, लेकिन इसकी एक दूसरी तस्वीर भी है।
viral हो गई Pak PM इमरान खान की सैलरी स्लिप, यूजर्स बोले इससे ज्यादा तो...
दरअसल, कुछ लोग सच में ऐसे होते हैं जिन्हें सही मायनों में मदद की जरूरत होती है। वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर कुछ फोटो photo जमकर वायरल Viral हो रहे हैं, जिसमें यूपी पुलिस up police की महिला कॉन्स्टेबल lady constable ने एक बुजुर्ग महिला की मदद की।
कुछ इस तरह की मदद
यूपी के जिले संत कबीर नगरSant Kabir Nagar के थाना धनघटा में कार्यरत महिला कॉन्स्टेबल मानवी सिंह को ड्यूटी करने के दौरान एक बुजुर्ग महिला मिली। मानवी ने देखा कि बुजुर्ग महिला धूप में परेशान बैठी है। ऐसे में मानवी ने उनसे बात की तो पता चला कि उन्हें काफी तेज भूख लगी है, लेकिन उनके पास खाना खाने के लिए पैसे नहीं हैं। ये सुन मानवी का दिल भर आया और उन्होंने सब काम छोड़ न सिर्फ उन्हें खाना खिलाया बल्कि उन्हें घर पहुंचाने में भी मदद की।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बाढ़
मानवी के इस काम की तारीफ खुद यूपी पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह Op Singh ने एक प्रशंसा पत्र जारी करके की। जारी पत्र के मुताबिक, बुजर्ग महिला बैंक से पैसा निकालने आई थी, लेकिन जब मानवी ने उन्हें परेशान देखा तो उन्हें खाना खिलाया और उनके बैंक Bank के काम में मदद भी की। यही नहीं इसके बाद मानवी के इस काम की तारीफ सोशल मीडिया Social Media पर जमकर हो रही है। ट्विटर Twitter पर मानवी के लिए किसी ने लिखा दुनिया को आप जैसे लोगों की ही जरूरत है तो किसी ने कहा ऐसे ही खूबसूरत काम करते रहिए।
Published on:
05 Apr 2019 11:57 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
