
अगर आपकी भी अपनी पत्नी से नहीं बनती तो इसके पीछे की वजह आपके कमरे अथवा घर का वास्तु हो सकता है। अक्सर हम घर की सजावट में कुछ ऐसी गलतियां कर जाते हैं तो उस जगह के वास्तु को बिगाड़ देती हैं और जाने-अनजाने हमें उनका खामियाजा भुगतना पड़ता है। वास्तुशास्त्रियों के अनुसार कुछ बहुत ही छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख कर हम अपने दाम्पत्य जीवन को संवार सकते हैं और शांति सुख का आनंद ले सकते हैं।
बेडरूम में भूल कर भी न करें ये मिस्टेक्स
प्राय: बेडरूम में बेड के सामने शीशा (Mirror) होता है जिसमें उस बेड की तथा उस बिस्तर पर वालों का प्रतिबिम्ब दिखाई देता है। ऐसा होना उस घर में रहने वालों के लिए अशुभ फल लाता है। सोते हुए व्यक्ति का प्रतिबिम्ब शीशे में दिखना उसके रिश्तों को तो खराब करता ही है, साथ में घर में नेगेटिविटी भी लाता है। इसलिए यदि आपके घर में भी इस तरह शीशा लगा हुआ है तो उसे कहीं दूसरे स्थान पर रख दें अथवा उसे कपड़े से ढंक दें। इससे वास्तु दोष दूर हो जाएगा।
बेडरूम में न लगाएं ये फोटोज
कुछ लोग अपने घर में देवी-देवताओं, धार्मिक स्थलों, हिंसक जानवरों (यथा शेर, कुत्ते आदि), युद्ध तथा मन को विचलित करने वाले दृश्यों के चित्र लगाते हैं। ऐसा करना भी वास्तु दोष का कारण बनता है। ऐसा करना व्यक्ति को उद्वेलित करता है तथा उसका मन अशांत हो उठता है जिसकी परिणति जीवन में अशांति के रूप में होती है।
अटैच्ड लैट-बाथ का दरवाजा रखें बंद
आजकल बेडरूम में अटैच्ड लैट-बाथ का सिस्टम चलन में है। ऐसा नहीं होने पर घर में नेगेटिविटी आती है और उस रूम में रहने वाले लोगों की मानसिकता को नकारात्मक बना कर उनके बीच झगड़ों जैसी स्थिति बना देती है। अगर आपके घर में भी ऐसा ही है तो उसका दरवाजा हमेशा बंद रखें। साथ ही लैट-बाथ को साफ-सुथरा रखें और वहां की गंदी स्मैल को बाहर निकालने के लिए एग्जास्ट फैन का प्रयोग करें।
ऐसी फोटोज का करें प्रयोग
यदि आप अपने बेडरूम में तस्वीरें लगाना ही चाहते हैं तो सुंदर पक्षियों के जोड़े की लगा सकते हैं, देवी-देवताओं में राधा-कृष्ण की लगा सकते हैं, अथवा ऐसा कोई भी चित्र जो मन को सुकून देता है, प्रणय की भावनाओं को जगाता हो, लगा सकते हैं।
Published on:
18 Dec 2020 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
