
इंडिया में इसलिए बैन हैं ये टॉप 4 वीडियो गेम, किसी को भी आहत कर सकती है पीछे की वजह
नई दिल्ली। वीडियो गेम आधुनिक टेक्नोलॉजी से बना नए जमाने के लोगों के लिए केवल मनोरंजन ही नहीं है। ये गेम न सिर्फ आपके कौशल को परखते और आपकी बोरियत को दूर करते हैं, बल्कि ये फुर्ती से काम करने की आपकी काबिलीयत को भी निखारते हैं। लेकिन क्या हो जब आपको पता चले कि मार्किट में आया नया वीडियो गेम आपके देश में बैन है। काफी गेम ऐसे हैं जो इंडिया में बैन हैं। कुछ प्रसिद्ध गेम्स इंडिया में इसीलिए बैन हैं क्योंकि ये लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम कर रहे थे। आइए हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ गेम्स जो भारत में बैन हैं।
पॉपुलर स्मार्टफोन गेम पोकेमोन गो (Pokemon Go) का भारत में विरोध होने के बाद इसके खिलाफ एक PIL दर्ज की गई थी, जिसमें कहा गया था कि मंदिर जैसी धार्मिक जगहों पर गेम में अंडे नजर आ रहे हैं। PIL अलय दवे नाम के शख्स ने दायर की थी। इसमें कहा गया है कि पोकेमॉन गो गेम से धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं और इससे देश की सुरक्षा को भी खतरा है।
Overwatch
शायद आप न जानते हों Blizzard कंपनी के इस गेम में Symmetra की एक लड़की का कैरेक्टर था, जो हिंदू देवी काली से बहुत मेल खता था। इसके चलते यूएस में रहने वाले universal society of hinduism के प्रेसिडेंट राजन जेड की धार्मिक भावनाओं के आहत होने के बाद इस कैरेक्टर को गेम से हटाने की बात कही। यूएस में मामला गरम होने के बाद इस गेम का भारत में भी काफी विरोध हुआ और इसे बैन कर दिया गया।
Smite
ओवरवॉच की तरह ही इस गेम में भी हिंदू देवी-देवताओं से मिलते-जुलते कैरेक्टर्स थे। इस गेम के डिजाइन का भी भारत में काफी विरोध हुआ और इसे तत्काल प्रभाव से बैन कर दिया गया।
Dragon Age Inquisition
इंडिया में इस गेम के बैन होने के पीछे का कारण यह था कि, इस गेम में सेम जेंडर रोमांस सीन थे, जो भारतीय कानून के हिसाब से गलत थे।
Published on:
19 Jul 2018 11:07 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
