scriptखून से लिखी गई है 16 दिसंबर की तारीख, ऐसे फैल गई थी पूरी दुनिया में तबाही | Vijay Diwas Sixteen december in world history | Patrika News

खून से लिखी गई है 16 दिसंबर की तारीख, ऐसे फैल गई थी पूरी दुनिया में तबाही

Published: Dec 15, 2020 06:33:50 pm

इतिहास के पन्नों में 16 दिसंबर को न जाने कितने युद्ध शुरू हुए और कितने ही खत्म हो गए। इसी दिन अमरीका को दुनिया की सबसे बड़ी विध्वंसक शक्ति मिली थी जिसके दम पर उसने पूरी दुनिया को हिला दिया था।

december_history.jpg
भारत और पाकिस्तान के इतिहास में 16 दिसंबर 1971 की तारीख अमिट स्याही में लिखी हुई है। परन्तु आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि 16 दिसंबर का दिन पूरे विश्व के लिए भी कम महत्वपूर्ण नहीं है। न जाने इस दिन कितने युद्ध शुरू हुए और कितने ही खत्म हो गए। जानिए 16 दिसंबर से जुड़े ऐसे ही कुछ अनकहे, अनसुने फैक्ट्स जो आपको चौंका देंगे।
थानेदार पति को पत्नी ने पुलिसिया अंदाज में पकड़ा प्रेमिका के साथ और फिर

अपनी राशि के अनुसार करें भोलेनाथ की पूजा, पूरी होगी हर मनोकामना

16 दिसंबर 1598 – कोरिया और जापान के बीच लगातार 7 वर्षों तक चला युद्ध इसी दिन समाप्त हुआ था और कोरियन सेना ने जापानी सेना को लगभग उतना ही बुरी तरह से हराया था जितना कि पाकिस्तान को भारत ने हराया था।
16 दिसंबर 1707 – इस दिन जापान के माउंट फूजी का ज्वालामुखी अंतिम बार फटा था, तब से आज तक यह ज्वालामुखी शांत है।

16 दिसंबर 1773 – अमरीका के स्वतंत्रता संग्राम की नींव रखी गई। इस दिन अमरीका में रहने वाले लोगों ने इंग्लैंड की गुलामी से आजादी के लिए जंग छेड़ी और अपने बोस्टन तट पर चाय से भरे ब्रिटिश 342 पैकेट पानी में फेंक दिए। इसके बाद जल्दी ही अमरीका में आजादी की जंग शुरू हो गई और अंतत: देश आजाद हो गया।
16 दिसंबर 1920 – चीन के गुआंगशा में रिएक्टर स्केल पर 8.5 स्केल की तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप में दो लाख (2,00,000) से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई।

16 दिसंबर 1964 – अमरीका ने पैसिफिक ओशिएन में न्यूक्लियर बम का परीक्षण किया।
16 दिसंबर 1970 – अमरीका ने नेवादा में न्यूक्लियर बम का परीक्षण किया।

16 दिसंबर 1971 – भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत ने पाक को बुरी तरह से हराते हुए उसके 93000 सैनिकों को आत्मसमर्पण करने पर विवश कर दिया था। इसके बाद पूर्वी पाकिस्तान को अलग कर बांग्लादेश का निर्माण किया गया।
16 दिसंबर 1972 – भारत-पाक युद्ध की समाप्ति के बाद बने नए देश बांग्लादेश ने ठीक दो वर्ष बाद अपना संविधान लागू किया।

16 दिसंबर 1974 – अमरीका ने नेवादा और तत्कालीन USSR (वर्तमान में रुस) ने ईस्टर्न कजाख में न्यूक्यिलर बम का परीक्षण किया।
16 दिसंबर 2016 – इस्लामिक स्टेट (ISIS) के चीफ अबु बकर अल बगदादी पर अमरीकी सरकार ने 25 मिलियन डॉलर का पुरस्कार रखा था। हालांकि आज तक यह कन्फर्म नहीं हो सका है कि क्या उसकी मृत्यु हो चुकी है, यदि नहीं तो वह कहां है, और यदि हां, तो उसकी मृत्यु कब और कैसे हुई?
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो