19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Viral video: सिर के बल सरपट दौड़ रही कार, वीडियो ने लाखों को किया अचंभित

Car upside down illusion: दुर्घटनाग्रस्त होने पर कार का पलटी मार जाना या उलटा हो जाना आपने अक्सर देखा या सुना होगा लेकिन आपने किसी कार को उलटे ही चलते हुए देखा है। अगर नहीं तो इस वीडियो में देखिए, जिसमें एक कार सिर के बल यानी उलटी दौड़ रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
car.jpg

Car upside down illusion

लोग अपनी कारों को अलग दिखाने के लिए उन्हें कस्टमाइज करने के लिए बहुत कुछ करते हैं। पहली नजर में 'उलटी' नजर आने वाली ऐसी ही एक कार का वीडियो अब वायरल हो रहा हैं

लांस के नाम से एक लोकप्रिय ट्विटर अकाउंट द्वारा इस अजीब-सी दिखने वाली कार की सात सेकंड की क्लिप ऑनलाइन पोस्ट की गई थी। ध्यान लगाकर देखने से पता चलता है कि इसे बिना छत वाली कार के चारों दरवाजों पर टायर लगाकर बनाया गया है। 27 दिसंबर को पोस्ट किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यह पता नहीं है कि यह कार किस देश में चल रही है और इसे किसने बनाया है।

यह भी पढ़ें:

VIRAL VIDEO: थाईलैंड में एक शख्स ने 100 Street Dogs को दी Christmas ट्रीट, लोगों ने दिल से दी दुआएं

एक ट्विटर यूजर ने अजीब दिखने वाले चौपहिया वाहन के बारे में भ्रम व्यक्त करते हुए लिखा, यह मैं क्या देख रहा हूं? एक अन्य ने लिखा, इस में बैठ कर एक रेड कार्पेट इवेंट मे जाने की कल्पना कितनी रोमांचक है।

लांस ने अगले दिन यानी 28 दिसंबर को एक ऐसा ही रोचक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें एक पिकअप ट्रक तेजी से उलटा चलता दिखाई दे रहा है। रिवर्स में तेजी से जाता हुआ ट्रक वास्तव में सीधा चल रहा है क्योंकि उसका स्टेयरिंग ही ऐसे लगाया गया है कि देखने वाले भ्रम में आ जाते हैं।

यह भी पढ़ें:

Viral Video: दुबई से टेक-ऑफ में Reindeer ने खींचा Emirates का जंबो प्लेन, यूजर बोले Merry Christmas!