
China School
नई दिल्ली। चीन ( China ) में कोरोनावायरस ( coronavirus ) के मामले कम होने पर लोगों का जनजीवन फिर से पटरी लौट रहा है। ऐसे में सरकार ने स्कूल को खोलने (School Re-Open) भी शुरू कर दिए हैं। चीन में कोरोनावायरस के डर अभी भी बना हुआ है, ऐसे में यहां के स्कूल पूरी तरह अलग नज़र आ रहे है।
लॉकडाउन ( Lockdown ) के बाद फिर से खुल रहे स्कूल में स्टाफ अतिरिक्त सावधानी बरत रहा है। स्कूल स्टाफ और छात्र सुरक्षित रहें, इसके लिए चीन का एक स्कूल कुछ ज्यादा ही एहतियात बरतता हुआ दिखाई दिया। ट्विटर पर इस वीडियो के अब तक 7 मिलियन व्यूज हो चुके हैं।
यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे देख हर कोई स्कूल ( School ) की तैयारियों की जमकर तारीफ कर रहा है। वायरल वीडियो में दिखाया गया है कि चीन में स्कूलों की दिनचर्या कैसे बदल गई है। एक बच्चा स्कूल में प्रवेश करने से पहले कुछ स्टेप्स को फॉलो करता है।
वीडियो में सबसे पहले बच्चे के मुख्य द्वार से गुजरते हुए अपने जूते कीटाणुरहित करता है। एक बार अंदर जाने के बाद, वह चार-चरण में अलग-अलग ढंग के सैनेटाइजेशन प्रोसेस से गुजरता है। जिसके दौरान स्कूल में कदम रखने से पहले उसके हाथ, कपड़े और स्कूल बैग को साफ कर दिया जाता है।
इस वीडियो ( Video ) के अब तक 7.4 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। भारत के मशहूर बिजनेसमैन हर्ष ( Harsh Goenka ) गोयंका ने भी इस वीडियो को जमकर तारीफ की है, उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'चीनी स्कूल कोविड से बचने के लिए कुछ ऐसा कर रहा है।
Published on:
14 May 2020 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
