22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गली-मोहल्ले में बकरियों को घूमता देख लोगों को याद आए अपने पुराने दिन, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

इस वीडियो में बकरियों को एक पॉश कालोनी ( Posh Colony ) में टहलते हुए देखा जा सकता हैं। वो आसपास लोगों के घरों के आगे लगे फूल भी खाने लगती हैं। कई लोग घरों से बाहर निकलकर वीडियो शूट कर रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Piyush Jayjan

May 14, 2020

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। लॉकडाउन ( Lockdown ) में जब बड़े-बड़े शहरों की रफ्तार धीमी हो चुकी है। ऐसे में कई जगहों पर जानवरों से सड़के गुलजार दिखाई दे रही है। इंसानी चहल पहल कम होने की वजह से आस-पास रहने वाले जानवरों को शहरों की सड़कों पर मजे के साथ टहलते हुए देखा जा सकता है।

लॉकडाउन में जीजा ने घर से निकाला तो कार को बना लिया अपना आशियाना

दुनियाभर में कहीं सड़कों पर हाथी, कहीं तेंदुआ, कहीं मोर और पक्षी देखने को मिल रहे है। सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अमेरिका के कैलिफोर्निया ( California ) का बताया जा रहा है, यहां कि गलियों में बकरियों ( Goats ) को विचरण करते हुए देखा जा सकता है।

Zach Roelands ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करते हुए, ‘आई एम डैड, जब मैं स्टोर से वापस आया तो बकरियां फेंस तोड़ रही थी। जो कि इस पूरे क्वारंटाइन ( Quarantine ) के दौरान की सबसे क्रेजी चीज थी। यह वीडियो सैन होजे ( San Jose ) कैलिफोर्निया का है।

रूस की बुजुर्ग महिला बनी लोगों के लिए मिसाल, 100 साल उम्र में दी कोरोना को शिकस्त

इस वीडियो में बकरियां एक पॉश इलाके में घुस गई हैं। जहां वो आसपास लोगों के घरों के आगे लगे फूल भी खाने लगती हैं। कई लोग घरों से बाहर निकलकर वीडियो शूट कर रहे हैं। सोशल मीडिया ( Social Media ) की दुनिया में ये वीडियो ( Video ) खूब छाया हुआ है।