19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले नहीं देखा होगा ऐसा झाड़ूपकड़ गेम, आसान नहीं है मुकाबला, देखिए वीडियो

सोशल मीडिया पर आए दिन कई तस्वीरें और वीडियो वायरल होते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो कुछ दोस्तों का खेलते हुए वायरल हो रहा है। खास बात यह है कि इस तरह का झाड़ूपकड़ खेल इससे पहले आपने नहीं देखा होगा। इस खेल में दूसरी टीम से मुकाबला काफी मुश्किल लग रहा है।

2 min read
Google source verification
Viral Video Of Friends Playing Some Funny Interesting Game Left People Crazy

Viral Video Of Friends Playing Some Funny Interesting Game Left People Crazy

सोशल मीडिया पर आए दिन आप कई रोचक तस्वीरें और वीडियो देखते होंगे। कुछ इतने फनी होते हैं कि हंसी रोकना मुश्किल हो जाता है तो कुछ इतने इमोशनल कि देखकर आंखें नम हो जाती हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर रातों रात कोई भी तस्वीर या वीडियो वायरल हो जाता है, ऐसा ही एक वायरल वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इसमें कुछ लोग घर के ही लॉन में एक मजेदार गेम खेलते नजर आ रहे हैं। आपने शायद ही इससे पहले इतना दिलचस्प गेम देखा होगा, जिसके लिए घर से वायपर और झाड़ू लेकर जाना होता है।

वायपर और झाड़ू का जोरदार खेल
सोशल मीडिया आने वाले कई वीडियो में से कुछ आप देखकर आगे बढ़ जाते होंगे और कुछ पर आपकी नजरें टिक जाती होंगी। जिस वीडियो की हम बात कर रहे हैं वो ऐसा ही एक वीडियो है जिसको देखकर आपकी नजरें टिक सकती हैं।

कुछ दोस्त मजेदार गेम खेलते हुए इस वीडियो में नजर आ रहे हैं। उनकी दोस्ती का ये वीडियो तेजी वायरल हो रहा है। इसे देखकर आपको बचपन की मस्ती याद आ जाएगी। हालांकि आपने कभी भी झाड़ू-पोछा या वायपर के साथ ऐसा खेल नहीं खेला होगा। वीडियो लोगों का खासा ध्यान आकर्षित कर रहा है।

यह भी पढ़ें - 'मुस्कुराएं, वरना देना होगा जुर्माना', सरकारी कर्मचारियों के लिए सरकार ने जारी किया आदेश !

वीडियो की शुरुआत में कुछ दोस्तों का एक ग्रुप दिखाई देता है। ये लोग एक जगह पर गोला बनाकर खड़े हैं। सभी के हाथ में एक-एक वायपर या फिर झाड़ू है, जिसे वे एक दूसरे को पास करते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

इसके हाथ से ये झाड़ू छूट रहा है, वो गेम से आउट होता जा रहा है। इस तरह आखिर तक जिसके हाथ में झाड़ू बचा रह जाता है, वहीं इस गेम का विनर होता है।

वायरल हो रहा वीडियो
ट्विटर पर @TansuYegen नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। यूजर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है – दोस्तों के साथ वीकेंड गेम।

वीडियो को 17 जुलाई को पोस्ट किया गया है और इसे कुल 1.6 मिलियन यानि 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वीडियो को 2000 से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और इस पर लोगों ने खूब कमेंट्स किए हैं।

यह भी पढ़ें - जब छोटी बच्ची ने पैर छू कर किया फौजी सम्मान! भावुक कर देगा वीडियो