17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस लड़की की कमर के कारनामे का बाबा रामदेव भी नहीं कर पाएंगे मुकाबला! देखिए वीडियो

आज हम आपको सर्बिया में रहने वाली एक ऐसी कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कला एक पल के लिए किसी को भी आश्चर्य में डाल सकती है। इस मेकअप आर्टिस्ट का नाम मिरजाना कीका है।

2 min read
Google source verification
art

इस लड़की की कमर के कारनामे का बाबा रामदेव भी नहीं कर पाएंगे मुकाबला! देखिए वीडियो

नई दिल्ली। अपनी सेहत और फिगर को लेकर हर कोई संजीदा होता है। खासतौर पर महिलाएं जो खुद को फिट रखने के लिए तरह-तरह के डाइट चार्ट की मदद लेती हैं और फिजिसिएन से लेकर ब्यूटीशियन तक की राय लेतीं हैं। ऐसे में आज हम आपको सर्बिया में रहने वाली एक ऐसी कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कला एक पल के लिए किसी को भी आश्चर्य में डाल सकती है। इस मेकअप आर्टिस्ट का नाम मिरजाना कीका है। खास बात यह है कि इस आर्टिस्ट के कारनामे ऐसे हैं कि हर कोई इसकी कला का दीवाना हो गया है।

दुर्लभ प्रजाति की यह हल्दी वाकई में है गुणों का भंडार, तंत्र विद्या के साथ इन चीजों में भी होता है इसका उपयोग

मिरजाना कीका ने बेहद हैरतअंगेज कारनामा कर दिखाया और इसे देखने वाला हर शख्स दंग रह गया। दरअसल, मिरजाना कीका ने एक ऐसी पेंटिग बनाई है जिसे देखकर हर कोई हैरान है और पेंटिग की वाहवाही कर रहा है। मिरजाना कीका ने इस पूरी पेंटिंग को बनाने का वीडियो भी सोशल मीडिया में अपलोड किया है। जिसके बाद से उनके चाहनों वालों ने इसको कई बार सोशल मीडिया में शेयर भी किया है।

इस घटना ने बदल डाला था स्वामी विवेकानंद का नजरिया, इसे जानने के बाद सफलता चूमेगी आपके कदम

वीडियों में देखा जा सकता है कि सर्बिया की रहने वाली मेकअफ आर्टिस्ट मिरजाना कीका ने अपने हुनर के बल पर पेट पर एक ऐसी आकृत्रि बना डाली है जिसे देखकर लगता है कि कमर में गांठ लग गई है। बता दें कि मिरजाना को पेटिंग का बचपन से ही शौक रहा है और उन्होंने अपने इसी शौक को अपना करियर बना लिया और फेस पेंटिंग, बॉडी पेंटिंग, स्किन इल्यूजन और मेकअप के लिए मशहूर हो गई। वाकई उनकी ये कारीगरी काबिले तारीफ है। मिरजाना को सर्बियन फिल्म फेस्टिवल में ऑस्कर का खिताब भी मिल चुका है।