17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुनिया का सबसे अमीर जुआरी दिखा मुंबई की सड़कों पर, पहनी थी करोड़ों की घड़ी

पोकर प्लेयर और प्लेबॉय मिलियनेयर डेन अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं उन्होंने भारत में होने वाले 'इंडिया पोकर चैम्पियनशिप' में शिरकत भी की

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Sep 19, 2019

dain.jpg

,,

नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे अमीर पोकर प्लेयर ठेठ भाषा में कहा जाए तो जुआरी कौन हैं? ये शख्स अमरीका से ताल्लुक रखता है लेकिन हाल ही में जब ये शख्स भारत आया तो हर किसी की नज़र उसपर जा टिकी। इस शख्स का नाम है डेन बिल्जेरियन है।

Alert: आ रहा सबसे खतरनाक वायरस, 36 घंटे में हो सकती है करोड़ों लोगों की मौत

पोकर प्लेयर और प्लेबॉय मिलियनेयर डेन अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। डेन अपने एक प्रोडक्ट के लांच के लिए भारत आए थे। इसी के साथ उन्होंने 'इंडिया पोकर चैम्पियनशिप' में शिरकत भी की। डेन का लाइफस्टाइल ऐसा है कि उनपर किसी की नज़र न जाए ऐसा हो नहीं सकता।

पहले माहवारी पर टीचर ने कह दिया 'डर्टी,' लड़की ने लगाया मौत को गले

डेन बिल्जेरियन ने जो घड़ी पहनी थी उसकी कीमत हैरान कर देने वाली थी। उनकी घड़ी की हर तरफ चर्चा हो रही है। उसकी कीमत की बात करें तो भारत में एक घर और कार खरीदी जा सकती है। Richard Mille RM11-03 नाम की इस घड़ी की कीमत 191,500 डॉलर (1.36 करोड़ रुपए) है।

कबूतरों को खास ट्रेनिंग देकर खुफिया एजेंसियां करवाती थीं ऐसा काम, मंडराते हुए दुश्मनों पर रखते थे नज़र

बता दें कि इस घड़ी की खासियत है कि इसे मैकलारेन के इंजीनियर्स और डिजाइनर्स ने तैयार किया है और इसमें टाइटेनियम पुशर्स लगे हैं। RM11-03 को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। डेन की प्रॉपर्टी की बात करें तो वे 150 मिलियन डॉलर के मालिक हैं।

ट्रेनों में मृत लोगों के नाम से बुक होती है सीट, सोती हुई आत्माओं को जगाने की नहीं करता कोई गुस्ताखी