
,,
नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं दुनिया का सबसे अमीर पोकर प्लेयर ठेठ भाषा में कहा जाए तो जुआरी कौन हैं? ये शख्स अमरीका से ताल्लुक रखता है लेकिन हाल ही में जब ये शख्स भारत आया तो हर किसी की नज़र उसपर जा टिकी। इस शख्स का नाम है डेन बिल्जेरियन है।
पोकर प्लेयर और प्लेबॉय मिलियनेयर डेन अपनी आलीशान लाइफस्टाइल के लिए जाने जाते हैं। डेन अपने एक प्रोडक्ट के लांच के लिए भारत आए थे। इसी के साथ उन्होंने 'इंडिया पोकर चैम्पियनशिप' में शिरकत भी की। डेन का लाइफस्टाइल ऐसा है कि उनपर किसी की नज़र न जाए ऐसा हो नहीं सकता।
डेन बिल्जेरियन ने जो घड़ी पहनी थी उसकी कीमत हैरान कर देने वाली थी। उनकी घड़ी की हर तरफ चर्चा हो रही है। उसकी कीमत की बात करें तो भारत में एक घर और कार खरीदी जा सकती है। Richard Mille RM11-03 नाम की इस घड़ी की कीमत 191,500 डॉलर (1.36 करोड़ रुपए) है।
बता दें कि इस घड़ी की खासियत है कि इसे मैकलारेन के इंजीनियर्स और डिजाइनर्स ने तैयार किया है और इसमें टाइटेनियम पुशर्स लगे हैं। RM11-03 को पिछले साल ही लॉन्च किया गया था। डेन की प्रॉपर्टी की बात करें तो वे 150 मिलियन डॉलर के मालिक हैं।
Published on:
19 Sept 2019 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
