पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान सभी देशों में लॉकडाउन लगा। पहला, बीमारी का खौफ, दूसरा आर्थिक तौर पर बहुत से लोग टूट गए। ऐसे ही कई और मुसीबतों से लोग इस बीच रूबरू हो रहे थे। अनिश्चित भविष्य को देखते हुए लोगों में अवसाद और आक्रोश जैसी स्थिति बढ़ रही थी। घर के भीतर आपस में ही एक दूसरे पर चिल्लाते हुए गुस्से का गुबार निकाल रहे थे। बहुत से लोग खुद को नियंत्रित कर पा रहे थे, जबकि कुछ मामलों में यह हिंसा में बदल रहा था। इस स्थिति में बहुत से लोगों ने आत्महत्या भी कर ली, तो कुछ लोगों की घर के ही करीबी सदस्य ने हत्या कर दी।
लॉकडाउन खत्म हुआ। तमाम देशों में कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत हो चुकी है और जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। मगर हालात पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं। इसलिए ज्यादातर लोग अब भी वर्क फ्रॉम होम कांसेप्ट पर ही काम कर रहे हैं। यानी फुलटाइम रहना घर पर है। ऐसे में घरेलू हिंसा के मामले कुछ कम जरूर हुए, मगर खत्म नहीं हुए।
अब आते हैं अपने असल मुद्दे पर, यानी सिग्नल फॉर हेल्प, जिसका मकसद आपको जागरूक करना है मदद मांगने या मदद करने के लिए। घरेलू हिंसा से निपटने के लिए लोगों ने कई के उपाय किए हैं। इसमें एक है सिग्नल फॉर हेल्प। इसे कनाडा की संस्था कैनेडियन वुमेंस फाउंडेशन ने शुरू किया। सिग्नल फॉर हेल्प के जरिए ही यह संस्था दुनियाभर में घरेलू हिंसा की शिकार महिलाओं की मदद की कोशिश कर रही है।
आमतौर पर घरेलू हिंसा का शिकार व्यक्ति मदद के लिए तुरंत नहीं तो बाद में अपनी बात बता सकता है। लॉकडाउन से पहले भी ऐसा होता रहा है। लेकिन कोरोनाकाल में लॉकडाउन के दौरान जब सभी अपने-अपने घरों में बंद थे, तब हिंसा से पीडि़त व्यक्ति अपनी बात नहीं पहुंचा सकता था। फिर लोग पड़ोसियों, दोस्तों, रिश्तेदारों से बातचीत के लिए फोन कॉल के साथ-साथ वीडियो कॉल का इस्तेमाल भी करने लगे। मगर घर में रहते हुए भी आप खुद पर हुई हिंसा सामने वाले को बोलकर बता नहीं सकते, क्योंकि हिंसा करने वाला शख्स अभी भी घर में ही आपकी सारी बातें सुन रहा है और संभव है कि फोन रखने के बाद आप पर हिंसा दोबारा शुरू हो जाए। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए ही सिग्नल फॉर हेल्प संकेत का इजाद हुआ। सिग्नल फॉर हेल्प के जरिए आप सामने दिख रहे शख्स से इशारे में अपनी परेशानी बताकर मदद की अपील कर सकते हैं। पल भर का यह इशारा बिना बोले आपकी परेशानी का संकेत सामने वाले को दे सकता है। इसके जरिए सामने वाला शख्स भी चाहे वह वीडियो कॉल पर ही आपके साथ क्यों न हो, जान जाएगा कि आप घरेलू हिंसा से पीडि़त हो और आपको मदद की जरूरत है।
– उसे पूरा खोले।
– अंगूठे को अंदर की ओर (हथेली पर) मोड़ें।
– मुठ्ठी को मोडक़र बंद कर लें।
असल में, यह बहुत जरूरी है कि जब आप किसी के सामने यह इशारा करें, तो उसे इसका मतलब पता होना चाहिए। अगर नहीं पता, तो वह आपकी बात नहीं समझ सकेगा और उलझन में पड़ जाएगा। ऐसे में संस्था इसे वायरल भी कर रही है, जिससे यह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके। इसके अलावा, जिस एक और जरूरी बात का ध्यान रखना होगा वह यह कि अगर आप सिग्नल फॉर हेल्प के बारे में जानते हैं, तो संभवत: जो व्यक्ति आप पर हिंसा कर रहा है, उसे भी इसकी जानकारी होगी, क्योंकि अब बहुत से लोगों तक यह संकेत पहुंच चुका है। ऐसे में इसका इस्तेमाल जब भी करें, तो यह जरूर देख लें कि आप उस समय सुरक्षित जगह पर हैं और हिंसा करने वाला व्यक्ति आपके इस इशारे को देख नहीं रहा है।
लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के शिकार लोगों की परेशानियों को समझना और उन तक जरूरी मदद पहुंचाने के लिए अलग-अलग ट्रिक अपनाई गई। ऐसी ही एक ट्रिक केलिन ब्लैकबर्न नाम की महिला ने अपनाई। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक मैसेज वायरल किया कि यदि इसका इस्तेमाल करते हुए आप अपनी परेशानी मुझे बताना चाहें, तो मैं आप तक मदद पहुंचा सकती हूं। केलिन ने जो पोस्ट लिखी, उसके मुतातिबक, अगर आप आइसोलेशन में हैं और किसी ऐसे शख्स के साथ रह रहे हैं, जो आपके साथ हिंसा या बुरा बर्ताव कर रहा है तो आप मुझे एक संदेश भेजिए। उसमें आप पूछिए कि क्या मैं अभी भी अपना मेकअप बेच रही हूं। अगर आप मुझे विशेष रूप से लिक्विड आइलाइनर के बारे में पूछेंगी, तो मैं शिपिंग के लिए आपसे आपका पता मांगूगी और आप तक कानूनी मदद पहुंचा सकूंगी। यकीन मानिए आप अकेली नहीं हैं।
बहरहाल, मुसीबत में फंसे लोगों तक मदद पहुंचाने के लिए पहले भी कई प्रयास हुए हैं। बार और पब में तो महिला टॉयलेट में सीक्रेट मैसेज के जलिए निर्देश लिखे होते हैं। उदाहरण के तौर पर मान लें कि आप अपने पुरूष दोस्त के साथ डेट पर हैं। सामने वाला व्यक्ति आपको बिना वजह परेशान कर रहा है, तो आप बार के पास जाकर बार अटेंडर से खास ड्रिंक मांग सकती है। ज्यादातर जगहों पर इसका नाम एंजेल शॉट रखा गया है। कुछ जगहों पर यह भी होता है कि आप बार अटेंडर से पूछें कि एंजेला कहां है? जैसे ही इस कोड वर्ड का इस्तेमाल होगा, वहां का स्टॉफ अलर्ट मोड पर आ जाएगा। आपकी जरूरत मुताबिक आपकी मदद करेगा और वहां से सुरक्षित बाहर निकाल देगा। हालांकि, अलग-अलग जगहों पर ये कोड अलग-अलग हो सकते हैं। बेहतर होगा पहले ही वहां के सुरक्षा कोड को अटेंडर या मैनेजमेंट से पता कर लें।