1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Optical Illusion: इस तस्वीर में आपको पहले महिला दिखी या चेहरा? जवाब बताएगा दूसरों से कितने अलग हैं आप

Optical Illusion: इस तस्वीर को देखकर बताइए आपको इसमें पहले एक महिला खिड़की से बाहर देखती दिखी या एक चेहरा? ये बताएगा आपकी पर्सनालिटी से जुड़ा राज..

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Aug 21, 2022

What you see first in optical illusion reveals if you’re ambitious or gullible

What you see first in optical illusion reveals if you’re ambitious or gullible (PC: The Sun)

ऑप्टिकल इल्यूजन इन दिनों इंटरनेट पर खूब चर्चा में है। इन दिनों इल्यूजन से जुड़ी तस्वीरों की बाढ़ सी आ गई है। ये तस्वीरें न केवल आँखों को धोखा देती हैं, बल्कि दिमाग को भी भ्रमित करती हैं। शायद यही कारण है कि लोगों में इसका क्रेज काफी है। वो इसे सॉल्व करने में घंटों लगा देते हैं और अपने दोस्तों को भी कन्फ्यूज़ करते हैं। आज हम एक ऐसी ही तस्वीर लेकर आए हैं जिसमें आपको देखकर बताना है कि आपको पहले क्या दिखा। आपको जो पहले दिखेगा वो बताएगा कि आप अपने जीवन में महत्वाकांक्षी हैं या नहीं, या आसानी से दूसरों के प्रभाव में आ जाते हैं।

चार्ल्स मेरियट द्वारा पोस्ट किये गए इस तस्वीर में आपको देखना है और बताना है कि आपको इसमें पहले खिड़की के सहारे खड़ी महिला दिखी या एक चेहरा। आपको जो भी पहले दिखा उसका मतलब काफी गहरा है।

क्या आपको आपको एक महिला खिड़की से बाहर झाँकती दिखाई दी?
यदि आपने पहले खिड़की से बाहर देख रही महिला को देखा तो इसका मतलब है कि बाहर किसी भी रिस्क को लेने से पीछे नहीं हटते, आप उत्साह से भरे हैं और महत्वाकांक्षी हैं। आप आगे बढ़ने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं क्योंकि आप सफल होना चाहते हैं।

यह भी पढ़े- आपने देखे हैं उड़ने वाले कुत्ते? वायरल वीडियो को देख रह जाएंगे दंग

यदि आपको पहले चेहरा दिखाई दिया?
यदि आपको खिड़की में पहले एक चेहरा दिखाई दिया तो इसका मतलब है कि आप लोगों की बहुत परवाह करते हैं और आप काफी दयालून हैं, लेकिन कभी कभी आप इतने भोले बन जाते हैं कि दूसरों के प्रभाव में आसानी से आ जाते हैं।

तो आपको इस तस्वीर में पहले क्या दिखा? जल्दी कमेन्ट करके बताइए और अपने आसपास के लोगों के बारे में भी इसे दिखाकर जानिए।