
Why Do Snakes Dance on the sound of Flute:
सांप का नाम सुनते ही अधिकतर लोग दर जाते हैं। सांपों की दुनिया जितनी डरावनी है उतनी ही रहस्मयी भी है। सांपों को लेकर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। सांपों के बारे में कई ऐसी बातें फेमस हैं, जो सिर्फ फिल्मी ही हैं, लेकिन लोग उसे सच मान लेते हैं। आइए आपको सांपों से जुड़े एक ऐसे तथ्यों के बारे में समझते हैं जिन्हें लेकर आम धारणा थोड़ी अलग है।
आपको बता दें कि सांप पूरी तरह बहरा होता है। आपने देखा भी होगा कि सांप के शरीर पर कहीं कान नहीं होते हैं। दरअसल सांप कभी सपेरे की बीन की धुन पर नहीं नाचता नहीं है। बल्कि वह सपेरे द्वारा बीन की आवाज से अपने शरीर को हिलाता है, जो कि देखने में ऐसा लगता है कि वह नाच रहा है, लेकिन ऐसा नहीं होता है। वह सांप के शरीर की सामान्य हरकत है।
आपने अक्सर देखा होगा कि सपेरे की बीन के ऊपर बहुत सारे कांच के टुकड़े लगे हुए होते हैं, उन्हें लगाए जाने का एक कारण होता है, क्योंकि जब उन टुकड़ों के ऊपर धूप या रोशनी पड़ती है तो उनसे चमक निकलती है, जिससे कि सांप हरकत में आ जाता है।
यह भी पढ़ें-क्यों हमेशा पीले बोर्ड पर ही लिखे होते हैं रेलवे स्टेशन के नाम, जानिए इसके पीछे की रोचक वजह
इसी कारण जब सपेरा बीन को बजा कर हिलाते हुए आवाज निकाल रहा होता है, तो इस प्रकाश की चमक के कारण सांप का ध्यान उस ओर आकर्षित होता है और सांप उसकी चाल का अनुसरण करता है और हमें यह भ्रम होता है कि सांप नाच रहा है। उन्हें धरती होने वाली तरंगे खतरे की तरह लगती हैं। इन्हीं तरंगों से बचने के लिए वह फन फैला लेते हैं।
बता दें कि दरअसल सांप कानों के स्थान पर अपनी त्वचा का इस्तेमाल करता है, वह अपने आसपास के वातावरण में हो रही किसी भी गतिविधि का जायजा अपनी त्वचा पर पड़ रही तरंगों के माध्यम से लेता है।
यह भी पढ़ें-Free Laptop Yojana: बिहार सरकार दे रही फ्री में लैपटॉप, यहां जाने आवेदन करने का तरीका
Updated on:
17 Feb 2022 08:04 pm
Published on:
17 Feb 2022 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
