6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति ने किया कुछ ऐसा काम, खुश होकर पत्नी ने गिफ्ट कर दी 5 करोड़ की लग्जरी कार

आमतौर पर आपने पति की ओर से पत्नी को गिफ्ट देते हुए सुना होगा। यही नहीं पति-पत्नी के बीच झगड़ों के भी कई किस्से सुने होंगे, लेकिन एक कपल ऐसा भी है जहां पत्नी अपने पति के एक काम को लेकर इतनी खुश हुई कि उसने पति को 5 करोड़ रुपए की एक लग्जरी कार ही गिफ्ट कर दी।

2 min read
Google source verification
Wife Happily Gifted A Luxury Car Worth 5 Crores to Her Husband know the Reason

Wife Happily Gifted A Luxury Car Worth 5 Crores to Her Husband know the Reason

पति-पत्नी के बीच नोक झोंक के तो कई किस्से आपने सुने होंगे। यही नहीं पति ने पत्नी को कीमती गिफ्ट दिया कुछ ऐसी खबरें भी आपने पढ़ी होंगी, लेकिन क्या आपको पता है एक पत्नी अपने पति के काम से इतना खुश हो गई कि उसने इसके बदले में अपने पति को एक लग्जरी कार ही गिफ्ट कर दी। यही नहीं इस कार की कीमत जानकर आप और भी चौंक जाएंगे। पत्नी की ओर से पति को गिफ्ट की गई कार की कीमत 5 करोड़ रुपए है। अब आप सोच रहे होंगे आखिर पति ने ऐसा क्या किया कि पत्नी ने खुश होकर पति को इतनी महंगी कार गिफ्ट कर दी।


एक गर्भवती महिला ने अपने पहले बच्चे के जन्म से पहले अपने पति को एक लेम्बोर्गिनी ह्यूराकन इवो (Lamborghini Huracan Evo) गिफ्ट में दी है। दरअसल ये महिला अपने बच्चे के साथ उसकी मदद के लिए पहले से ही पति को इनाम देना चाहती थी।

यह भी पढ़ें - रूसी राष्ट्रपति पुतिन की आलोचना करने वाली मॉडल का सूटकेस में मिला शव, लंबे समय से थी गायब

पति को दिया बड़ा सरप्राइज

कॉस्मेटिक गुरु नाम से मशहूर 19 वर्षीय अनीस अयूनी उस्मान (Anes Ayuni Osman) मार्च के अंत में अपने उद्यमी पति 20 वर्षीय वेल्डन ज़ुल्केफली (Weldan Zulkefli) के साथ अपने पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं।
ऐसे में परंपरा के मुताबिक, प्रेग्नेंसी में होने वाली जटिलताओं के जोखिम को कम करने के लिए अनीस बच्चे के जन्म के बाद 100 दिनों की एकांत अवधि में प्रवेश करेगी, ताकि उसकी गतिविधियों को सीमित किया जा सके।


100 दिन पति मदद के लिए होगा साथ

अनीस आराम करने के दौरान मदद के लिए अपने पति पर निर्भर रहेगी। यही वजह है कि वेल्डन शुरुआत में डायपर बदलने जैसे कामों को करेंगे।

इस वजह से दिया गिफ्ट

अनीस की मानें तो आने वाले दिनों उसके पति की नींद कम होने वाली है। क्योंकि बच्चे की देखभाल में वे हर वक्त अनीस की मदद करेंगे। ऐसे में आने वाली रातों की नींद खराब करने से पहले वो अपने पति को एक अच्छा सा गिफ्ट देना चाहती थी। लिहाजा अनीस ने कारों के शौकीन पति को एक लग्जरी कार गिफ्ट कर दी।


अनीस ने वीडियो किया पोस्ट

अनीस ने टिकटॉक पर आंखों पर पट्टी बांधकर वेल्डन को सरप्राइज गिफ्ट देने का एक वीडियो पोस्ट किया। वे एक कार डीलरशिप में जाते हैं और जैसे ही वेल्डन आंखों पर पट्टी हटाता है, वह एक बड़े रेड-बो में लिपटे लग्जरी कार को देखता है। इसके बाद वो खुश होकर अपनी पत्नी को गले लगा लेता है।

अनीस बताती हैं कि उसका पति आने वाले दिनों में काम के लिए तैयार है। वह घर में मौजूद बिल्ली की अच्छे से सफाई कर लेता है। वह रात में जाग सकता है क्योंकि उसका बिजनेस माइंड रात में बेहतर तरीके के काम करने के लिए एक्टिव रहता है।

अनीस ने वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'धन्यवाद पति, इस उपहार का मूल्य कितना भी बड़ा क्यों न हो, आपकी दया की बराबरी नहीं कर पाएगा।'

यह भी पढ़ें - आपने कभी नहीं देखा होगा ऐसा रहस्यमयी सांप, वैज्ञानिक भी हैं हैरान