
Woman Bought Second Hand Bag For Rs 500 Found 23000 And Secret Letter
कभी-कभी हमारे साथ ना चाहते हुए भी कुछ ऐसा हो जाता है जो हमारे लिए काफी फायदेमंद साबित होता है। कुछ ऐसा ही एक महिला के साथ हुआ। दरअसल इस महिला ने अपनी पसंद का ब्रांडेड बैग सेकेंड हैंड मार्केट से सिर्फ 500 रुपए में खरीदा। पसंदीदा बैग कम कीमत पर मिलने से ये महिला काफई खुश थी। लेकिन उसकी खुशी का ठिकाना उस वक्त दोगुना हो गया जब उसे इस बैग के अंदर से कुछ ऐसा मिला जो जानकर आप भी चौंक जाएंगे। दरअसल इस महिला को बैग में रखे हजारों रुपयों के साथ एक खुफिया खत भी मिला। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
इन दिनों एक अमरीकी महिला के बैग के काफी चर्चे हो रहे हैं। क्योंकि उसने जिसे सस्ता समझकर खरीदा था, उसी बैग ने महिला को मालामाल बना दिया है।
मालामाल होने के साथ-साथ इस महिला ने जो पर्स खरीदा है, उस पर्स में उसे एक खुफिया खत भी मिला है, जो गहरा राज खोल सकता है।
यह भी पढ़ें - टूटे हुए पहिये के साथ भी फर्राटा भरती है ये साइकिल, वीडियो देख रह जाएंगे दंग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पेनसिलवेनिया की रहने वाली लायनोरा सिलवरमैन ने हाल में सोशल मीडिया अकाउंट टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया। इसके जरिए उसने बताया कि, किस तरह उसे एक बैग सेकेंड हैंड मार्केट से मिला और इसमें से कुछ रुपए और विचित्र लेटर मिला जो मार्था नाम की एक महिला का था।
लायनोरा ने बताया कि वो एक स्टोर में शॉपिंग करने गई थी जहां सेकेंड हैंड सामान मिलता है। यहां से उसने पर्स खरीद लिया। घर आकर बैग को धुलने का प्लान बनाया क्योंकि वो काफी गंदा हो चुका था।
बैग के अंदर की चेन को जब उसने खोला तो वो दंग रह गई क्योंकि उसके अंदर एक लिफाफा था जिसमें करीब 23 हजार रुपये कैश और एक लेटर रखा हुआ था।
होश उड़ाने वाला खत
रीलीफ कंपनी की फाउंडर लायनोरा ने जब पर्स के अंदर मिले उस लेटर को पढ़ा तो उसके होश उड़ गए। लायनोरा ने उस लेटर को पढ़ा जिसे मार्था नाम की महिला ने लिखा। उसने लेटर में बताया कि उसके 3 बच्चे हैं जो मरने के बाद उसके सामान को गुडविल स्टोर में बेच देंगे, जिससे दूसरे लोग उसे खरीद सकें।
इस वजह से उसने उन सामानों में कुछ न कुछ छुपा दिया है। लेटर में लिखा था कि ये बैग मार्था के पति की गर्लफ्रेंड का है।
मार्था के बच्चे उस बैग को नहीं रखना चाहते थे इसलिए उसने इसे गुडविल में बेच देना का फैसला किया। लायनोरा का ये किस्सा अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें - दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंच फ्राइज, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
Published on:
12 Jul 2022 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
