
Anti coronavirus tent
नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) ने इस वक़्त पूरी दुनिया में दहशत फैला रखी है। चीन ( China ) में तो हालत बद से बदतर होते जा रहे है। हालांकि चीन कोरोना के सक्रंमण को रोकने के लिए तमाम जरूरी कदम उठा रहा है लेकिन यह सब नाकाफी साबित हो रहे है।
चीन में कोरोना वायरस की वजह से आम लोगों का जीवन पूरी तरह ठप पड़ चुका है। बाजार, ऑफिस और ट्रांसपोर्ट बंद हैं। ऐसे में एक महिला ने अपनी बेटी की ऑनलाइन क्लासेस के लिए घर से बाहर एंटी-कोरोनावायरस टेंट बनाया है। दरअसल, उसके घर के अंदर इंटरनेट ( Internet ) नेटवर्क ठीक से नहीं मिलता है।
इसलिए महिला ने घर के बाहर टेंट लगाकर अस्थाई क्लास रूम बना दिया। मां के बनाए गए टेंट में बैठर उसकी बेटी बी मेनगी रोज यहीं से अपनी ऑनलाइन क्लास ज्वाइन करती है। चीन के कई प्रांतों में कोरोनावायरस के डर की वजह से यहां के ज्यादातर स्कूल और कॉलेज की छुट्टियां घोषित कर दी हैं।
फिलहाल स्कूल ( School ) बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई ( Online Study ) कराई जा रही हैं, ताकि उन्हें वायरस ( Virus ) के संक्रमण से बचाया जा सके। बच्चों की पढ़ाई का नुकसान न हो, इसलिए टीचर्स ट्यूटोरियल बनाकर मोबाइल एप और लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए बच्चों की क्लास ले रहे हैं।
चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों की संख्या अब 2300 के पार पहुंची चुकी है। कोरोना वायरस से संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या 76,288 से आगे निकल चुकी है।साउथ कोरिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 556 हो गई है। आपको बता दें कि सबसे ज्यादा कोरोना वायरस का असर चीन में हुआ है।
Published on:
23 Feb 2020 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
