
नई दिल्ली: हर दिन सोशल मीडिया ( social media ) पर नाजाने कितनी चीजें शेयर की जाती है। कभी कोई फोटो, कभी कोई वीडियो, तो कभी-कभी तो यहां लोग मदद भी मांग लेते हैं। लेकिन क्या ये सब सही तरीके से होता है? ऐसा इसलिए क्योंकि एक महिला ने सोशल मीडिया के जरिए ही 17 दिन में 35 लाख रुपये कमा लिए। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।
दरअसल, महिला पर आरोप है कि उसने सोशल मीडिया पर खुद को एक असफल शादी का शिकार बताया और बच्चों की परवरिश के लिए लोगों से मदद मांगी। ऐसे में उसने महज 17 दिनों में ही लगभग 35 लाख रुपये सोशल मीडिया के जरिए जुटा लिए। दुबई ( Dubai ) पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि महिला ने पैसे जुटाने के लिए फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर की मदद ली और इसके माध्यम से उसने कई लोगों को ठगा। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने पहले सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाया और अपने बच्चों की तस्वीरें दिखाकर उनकी परवरिश के लिए लोगों से आर्थिक मदद मांगी।
दुबई पुलिस के आपराधिक जांच विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर जमाल अल सलेम अल जल्लाफ के मुताबिक, महिला लोगों से बता रही थी कि वो तलाकशुदा है और बच्चों को वह खुद ही पाल रही है जबकि बाद में उसके पूर्व पति ने बताया कि बच्चे उसके साथ रह रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला के पूर्व पति को उसके कुछ दोस्तों और रिश्तेदारों ने फोन करके बताया कि उसकी पूर्व पत्नी बच्चों की तस्वीरों का इस्तेमाल भीख मांगने के लिए कर रही है। पति की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि दुबई में ऑनलाइन भीख मांगना अपराध है। इसके लिए आरोपी को तीन महीने से छह महीने की जेल और उसपर जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
Published on:
20 Nov 2019 02:58 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
