17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऑनलाइन मंगवाए खाने से निकले 40 मरे हुए कॉकरोच, रेस्टोरेंट मालिक ने मांगी माफी लेकिन…

ऑनलाइन फूड से निकले 40 मरे हुए कॉकरोच महिला को उसकी फेवरेट डिश के बजाय मिला धोखा 40 मरे हुए कॉकरोच की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

2 min read
Google source verification
woman finds more than 40 dead cockroaches in takeaway meal

ऑनलाइन मंगवाए खाने से निकले 40 मरे हुए कॉकरोच, रेस्टोरेंट मालिक ने मांगी माफी लेकिन...

नई दिल्ली। ऑनलाइन फूड जहां घर से दूर रहने वालों के लिए वरदान है। वहीं कई लोगों के लिए यह किसी बुरे सपने से कम नहीं। आए दिन आपको ऐसी खबरें सुनने या देखने को मिलती होंगी जहां ऑनलाइन फूड ऑर्डर करने पर लोगों को धोखा मिलता है। आज हम आपको ऐसा ही एक मामला बताएंगे जहां ऑनलाइन फूड मंगवाने पर एक महिला को सिर्फ धोखा मिला। चीन की एक महिला ने ऑनलाइन फूड ऑर्डर किया। महिला के ऑर्डर आने के बाद जब उसने अपनी फेवरेट डिश खानी शुरू की तब उसके खाने से कई सारे कॉकरोच निकले। आपको जानकर हैरानी होगी कि महिला द्वारा ऑनलाइन मंगवाई गई डिश से 40 मरे हुए कॉकरोच निकले। यह तो गनीमत है कि महिला ने खाना शुरू ही किया था जब उसे खाने में पड़े कॉकरोच दिख गए। बता दें कि महिला ने बारी-बारी से पूरे 40 कॉकरोच निकाले। महिला ने डिश से कॉकरोच को निकालकर उन्हें दो अलग-अलग टिश्यू पेपर पर रख दिया जिनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

यहां देखें VIRAL VIDEO: ऑनलाइन मंगवाए खाने से निकले 40 मरे हुए कॉकरोच, रेस्टोरेंट मालिक ने मांगी माफी लेकिन...

महिला के साथ डिश के नाम पर हुए इस धोखे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि महिला कैसे एक-एक कर डिश में से कॉकरोच निकाल रही है। एक अंग्रेजी मीडिया के मुताबिक, महिला का कहना है कि "शुक्र है कि मेरे खाने से पहले ही मुझे कॉकरोच दिख गए।" इस घटना के बाद महिला ने रेस्टोरेंट को न केवल शिकायत की बल्कि डिश के लिए दिए पैसों को भी वापस ले लिया। रेस्टोरेंट के मालिक ने इस बात की माफी मांगी है, लेकिन फिलहाल के लिए रेस्टोरेंट का 15 दिन के लिए बिजनेस सस्पेंड कर दिया गया है। चीन की स्थानीय फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस साथ मिलकर इस मामले की आगे जांच कर रही है।