8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

खुदकुशी के इरादे से पुल पर बैठा था शख्स, अनजान महिला ने ये गाना सुनाकर बचाई जान

महिला ने गाना सुनाकर शख्स की बचाई जान ( woman saved man's life by song ) गाना सुनते ही रोने लगा व्यक्ति अमरीका के ओरलांडो का मामला

2 min read
Google source verification
pic

नई दिल्ली।अमरीका ( America ) में एक शख्स खुदकुशी के इरादे से अकेले एक्सप्रेस वे के पुल पर बैठ था। उसके पास से गाड़िया गुजर रही थीं। किसी के पास इतना समय नहीं था कि कोई रुक कर उससे कुछ बात करे।

एक्सप्रेस वे से गुजर रही एक महिला ने जब उसे वहां बैठा देखा तो कार रोक दी और उससे बात करने लगी। महिला ने उसे गाना सुनाया ( woman saved man's life by song ) और उसकी जान बचा ली। बता दें कि यह मामला अमरीका के ओरलांडो का है।

यह भी पढ़ें-रेलवे स्टेशन पर लता मंगेश्कर के गाने को गाती हुई महिला का वीडियो वायरल, बॉलीवुड सितारे भी हुए फैन

गाना सुनाकर बचाई जान

महिला ने उस शख्स को अमरीकी सिंगर का एक गाना सुनाया। गाना सुनते ही व्यक्ति जोर-जोर से रोने लगा। क्रिस्टिना नाम की इस महिला ने शख्स के पास जाने से पहले ही पुलिस को कॉल कर दिया था।

थोड़ी देर बाद पुलिस वहां आ गई और उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने की बजाय मेंटल हेल्थ सेंटर ले गई।

इस वीडियो को Orange County Sheriff’s Office ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में क्रिस्टिना बोलते हुए दिख रही हैं कि वह पहले कार नहीं रोकने वाली थीं।

लेकिन अचानक उन्होंने कार रोक दी। बता दें कि क्रिस्टिना हेल्थ सेंटर में काम करती हैं।

महिला की तारीफ

महिला ने जो गाना शख्स को सुनाया था वह लिंकिन पार्क ( Linkin Park ) बैंड का है। जो उनका भी फेवरेट गाना है। वहीं, वीडियो वायरल ( viral video ) होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

बता दें कि यह गाना चेस्टर बेन्निन्ग्तों ( Chester Bennington ) का था। चेस्टर अमरीकन सिंगर हैं। जिन्होंने इस गाने को गाया था और साल 2017 में उन्होंने सुसाइड कर लिया था।