
एक्सप्रेस वे से गुजर रही एक महिला ने जब उसे वहां बैठा देखा तो कार रोक दी और उससे बात करने लगी। महिला ने उसे गाना सुनाया ( woman saved man's life by song ) और उसकी जान बचा ली। बता दें कि यह मामला अमरीका के ओरलांडो का है।
गाना सुनाकर बचाई जान
महिला ने उस शख्स को अमरीकी सिंगर का एक गाना सुनाया। गाना सुनते ही व्यक्ति जोर-जोर से रोने लगा। क्रिस्टिना नाम की इस महिला ने शख्स के पास जाने से पहले ही पुलिस को कॉल कर दिया था।
थोड़ी देर बाद पुलिस वहां आ गई और उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने की बजाय मेंटल हेल्थ सेंटर ले गई।
इस वीडियो को Orange County Sheriff’s Office ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इस वीडियो में क्रिस्टिना बोलते हुए दिख रही हैं कि वह पहले कार नहीं रोकने वाली थीं।
लेकिन अचानक उन्होंने कार रोक दी। बता दें कि क्रिस्टिना हेल्थ सेंटर में काम करती हैं।
महिला की तारीफ
महिला ने जो गाना शख्स को सुनाया था वह लिंकिन पार्क ( Linkin Park ) बैंड का है। जो उनका भी फेवरेट गाना है। वहीं, वीडियो वायरल ( viral video ) होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग महिला की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
बता दें कि यह गाना चेस्टर बेन्निन्ग्तों ( Chester Bennington ) का था। चेस्टर अमरीकन सिंगर हैं। जिन्होंने इस गाने को गाया था और साल 2017 में उन्होंने सुसाइड कर लिया था।
Updated on:
02 Aug 2019 03:32 pm
Published on:
02 Aug 2019 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
